राजसमंद. राजसमंद विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर अब बीजेपी की खींचतान जयपुर तक पहुंच गई है. नगर परिषद चुनाव में साइडलाइन किए गए दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी गुट के नेताओं ने जयपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की. साथ ही माहेश्वरी की बेटी दीप्ति को बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की.
बीजेपी कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधियों ने आलाकमान को यह भरोसा दिलाया कि अगर पार्टी दीप्ति को प्रत्याशी बनाती है तो यह सीट वो बीजेपी की झोली में डाल देंगे. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को यह विश्वास दिलाया कि वह पिछले 15 साल से जमीनी स्तर पर दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने काफी मेहनत की है. ऐसे में जनता के बीच उनकी काफी अच्छी पकड़ और पैठ है. हम किरण माहेश्वरी के नाम पर जनता से वोट मांगकर यह सीट बीजेपी की झोली में डाल देंगे.
यह भी पढ़ें: गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, बीजेपी नेता बहादुर सिंह राठौड़, सत्यप्रकाश काबरा और सत्तू पूर्बिया सहित 20 से अधिक पदाधिकारी शामिल रहे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नव-निर्वाचित प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ और उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर का स्वागत किया.