राजसमंद. सोमवार को प्रदेश की 13 सीटों पर लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. प्रदेश की 13 सीटों समेत देश की 70 सीटों पर मतदाता अपने वोट डालेंगे. वहीं राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट पर भी चुनाव को लेकर मतदान दलों का अंतिम परीक्षण के बाद उन्हें रविवार को बाककृष्ण स्टेडियम के लिए रवाना किया जा रहा है.
कुल 980 मतदान केंद्र
राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में चार जिलों की 8 विधानसभा में फैला हुआ है. वहीं मतदान दलों का अंतिम परीक्षण के बाद मतदान दल सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशिक्षण में पहुंचे जहां अंतिम प्रशिक्षण के बाद ईवीएम मशीन को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. राजसमंद जिले में कुल 980 मतदान केंद्र बनाए गए है.
2471 जवान संभालेंगे व्यवस्था
हर एक विधानसभा में एक आदर्श व महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग कि ओर से 2471 सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं जिन पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की जिम्मेदारी है.
राजसमंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि इस बार कुल मतदाता 19 लाख 9 हजार 339 मतदाता द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. इसमें 9 लाख 34 हजार 111 महिला मतदाता है जबकि 9 लाख 75 हजार 228 पुरुष मतदाता हैं.