हैदराबाद: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज (13 नवंबर) 13 दिन हो चुके हैं. दोनों फिल्मों के 12 दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है. दोनों फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी की रफ्तार धीमी हो गई है. दोनों फिल्में सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. हालांकि दोनों फिल्म 250 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है.
'सिंघम अगेन' का 12वें दिन का कलेक्शन
दूसरे वीकेंड तक 'सिंघम अगेन' ने 225.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, रविवार को फिल्म ने 14.80 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सोमवार को इसकी संख्या घट गई. कॉप यूनिवर्स ने 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 12वें दिन एक्शन ड्रामा ने लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो सोमवार के कलेक्शन से भी कम है. 12 दिनों के बाद फिल्म ने 232 से 233 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है.
12 दिन में 'भूल भुलैया 3' की कमाई
12 दिन 'भूल भुलैया 3' ने कुछ खास कमाई नहीं की. हालांकि यह रोहित शेट्टी की फिल्म से आगे जरूर रही है. 11वें दिन तक फिल्म ने 222.16 करोड़ रुपये तक बिजनेस किया था. सैकनिल्क के अनुसार, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी ने रिलीज के दूसरे मंगलवार को 4 से 5 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई लगभग 227 से 228 करोड़ रुपये हो गई है.
An unstoppable force at the box office, a story that’s here to stay. Thank you for making this a cinematic milestone!#BhoolBhulaiyaa3 Running Successfully in Cinemas now!
— INOX Movies (@INOXMovies) November 13, 2024
Book tickets now : https://t.co/eglrRd0pPq #YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali #KartikAaryan #TriptiiDimri… pic.twitter.com/6p8mKAmyqb
'भूल भुलैया 3' ने 'दृश्यम 2' को पछाड़ा
बता दें कि 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज के 10 दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली थी. यह कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर उभरी. इसी के साथ 'भूल भुलैया 3' ने 'दृश्यम 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दृश्यम 2 को 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में 23 दिन लग गए थे.