राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने शनिवार को जिले में बड़ी कार्रवाई (ACB Action in Rajsamand) को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के विजिलेंस सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को उसके घर से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि खनन के मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी.
एसीबी के उपाधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार लालस ने खनन मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत की मांग की है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मामला दर्ज कर शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार लालस को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अभी भी आरोपी के घर पर तलाशी अभियान जारी है. यह पूरी कार्रवाई एसीबी के उपाधीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में की गई है.