बालोतरा: जिले में नंनद-भाभी और एक मासूम की टांके में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर हादसे की जानकारी जुटाई. पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग पर काबू पानी के प्रयास में टांके में गिरी नंनद को बचाने के चक्कर में उसकी भाभी और एक मासूम भी अंदर गिर गए. जिससे तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनवा गांव में बुधवार दोपहर को ननद-भाभी और एक मासूम की मौत सूचना मिली थी. तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय नीतू कंवर और उसकी 16 वर्षीय ननद व दो साल का बेटे की मौत हुई है. प्रारंभिक जानकारी में आया है कि घर के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.
पढ़ें: सिरोही में दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, एक चालक जिंदा जला
इस आग पर पानी डालने के लिए टांके से पानी निकलते वक्त यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि घर में आगे से सामान जला हुआ पड़ा है. घटना की सूचना महिला के पीहर पक्ष को दी गई है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है.