ETV Bharat / sports

WATCH: एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने रांची में किया मतदान, वोट डालते कैमरे में हुए कैद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची में आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान किया.

MS Dhoni and his wife Sakshi Dhoni cast their vote
एमएस धोनी और साक्षी धोनी ने रांची में डाला अपना वोट (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 22 hours ago

Updated : 21 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में आज पहले चरण का मतदान हुआ. इस दौरान मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंचे और उन्होंने वोट डाला. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चैन्नई सुपर किंग्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी नजर आईं.

धोनी और साक्षी ने रांची में किया मतदान
कैप्टन कूल जब मतदान करने के लिए अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची के एक मतदान केंद्र पहुंचे तो उनको देखकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ आई. ऐसे में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र के अंदर गए और दोनों ने वोट डाला. इस दौरान भारत के विश्व विजेता कप्तान धोनी को देखने के लिए उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया.

धोनी और साक्षी का वोट डालने जाते समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. आज वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने भी अपने पत्नी संग हिस्सा लिया.

एमएस धोनी का क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 से लेकर 2019 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. इस दौरान वो 2007 से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने और उन्होंने टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिया था. उनके नाम 90 टेस्ट में 4876 रन दर्ज है. वहीं धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन बनाए है. इसके साथ ही कैप्टल कूल 98 टी20 मैचों में 1617 रन बना चुके है. धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 16 शतक लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास, बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ कर सकते हैं बड़ा कमाल

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में आज पहले चरण का मतदान हुआ. इस दौरान मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंचे और उन्होंने वोट डाला. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चैन्नई सुपर किंग्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी नजर आईं.

धोनी और साक्षी ने रांची में किया मतदान
कैप्टन कूल जब मतदान करने के लिए अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची के एक मतदान केंद्र पहुंचे तो उनको देखकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ आई. ऐसे में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र के अंदर गए और दोनों ने वोट डाला. इस दौरान भारत के विश्व विजेता कप्तान धोनी को देखने के लिए उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया.

धोनी और साक्षी का वोट डालने जाते समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. आज वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने भी अपने पत्नी संग हिस्सा लिया.

एमएस धोनी का क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 से लेकर 2019 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. इस दौरान वो 2007 से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने और उन्होंने टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिया था. उनके नाम 90 टेस्ट में 4876 रन दर्ज है. वहीं धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन बनाए है. इसके साथ ही कैप्टल कूल 98 टी20 मैचों में 1617 रन बना चुके है. धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 16 शतक लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास, बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ कर सकते हैं बड़ा कमाल
Last Updated : 21 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.