ETV Bharat / state

शर्मसार! अंधविश्वास के चलते महिला को डायन बताकर ग्रामीणों ने गर्म तारों से दागा - rajsamand hindi news

अक्सर अंधविश्वास में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि अपनी इंसानियत ही खो बैठते हैं. ऐसे में फिर ये किसी भी प्रकार की हैवानियत से पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही मामला राजसमंद से सामने आया है. यहां एक महिला को डायन बताकर उसे गर्म तारों से दागा गया.

राजसमंद लेटेस्ट न्यूज, राजसमंद महिला को दागने की खबर, rajsamand latest news, rajsamand hindi news, women violence in rajsamand
राजसमंद लेटेस्ट न्यूज, राजसमंद महिला को दागने की खबर, rajsamand latest news, rajsamand hindi news, women violence in rajsamand
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:58 PM IST

राजसमंद (रेलमगरा). अंधविश्वास की पट्टी गांव वालों पर ऐसी बंधी हुई है कि एक महिला को गर्म तारों से दागने में ग्रामीण जरा भी नहीं झिझके. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट की और उसे अपशब्द कहकर अपमानित भी किया गया.

महिला को डायन बताकर गर्म तारों से दागा

दरअसल कस्बे से एक महिला को डायन बताकर इसके साथ जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. महिला को डायन बताकर ग्रामीणों ने उसे गर्म तारों से भी दागा. जिसके निशान महिला के पूरे शरीर पर बने हुए हैं. मामले को लेकर पीड़िता पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने भी पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पहले से पुलिस थाने की ओर जाने रास्तों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. जिसके चलते पीड़िता ने जिला पुलिस अधिक्षक को इस मामले की जानकारी दी. जिला पुलिस अधिक्षक से आदेश मिलने के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार 45 साल की लगभग 25 साल पहले आंजना में हिन्दु रिति-रिवाज से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद महिला ससुराल में ही पति के साथ रह रही थी. कुछ माहिने से पति घर खर्च चलाने के लिए महाराष्ट्र में रहकर व्यवसाय करने लगा. इधर पीछे से गांव के कुछ लोग महिला को डायन बताकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब भी महिला गली या मोहल्लों से गुजरती तो, लोग उसे डायन कहकर पुकारने लगे.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को उम्रकैद, 25 लाख का जुर्माना

इस बात से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, लेकिन पति ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे सात्वना देकर चुप करवा दिया. जब बात अधिक गंभीर होने लगी तो सूचना मिलने पर विवाहिता का पति गांव पहुंचा और महिला से मामले की जानकारी ली. महिला ने आप-बीती सुनाते हुए प्रताड़ित करने वाले ग्रामीणों के नाम बताए. जिस पर पति ने आरोपित ग्रामीणों के पास पहुंचकर मामले की शिकायत भी की, लेकिन ग्रामीण पति के समक्ष भी महिला को डायन बताने से नहीं चुके.

दबंगई दिखाने महिला को गर्म तारों से दागा :

शिकायत की बात सुनकर ग्रामीण इतने भड़क गए कि उन्होंने महिला के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने पर ही उनका दिल नहीं पसीजा उन्होंने लगातार महिला को गर्म तारों से दागा. जिसकी निशान महिला के पूरे शरीर पर उभर आए हैं. इस वारदात की सूचना मिलने पर खेत पर काम करने गया पति घर पहुंचा और महिला को इन हैवानों से बचाया. फिर पीड़िता और उसका पति ने जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर मामले की जानकारी दी. जिसपर जिला पुलिस अधिक्षक ने मामले की जांच के आदेश देते हुए रेलमगरा थाना पुलिस के नाम निर्देश जारी किया है.

राजसमंद (रेलमगरा). अंधविश्वास की पट्टी गांव वालों पर ऐसी बंधी हुई है कि एक महिला को गर्म तारों से दागने में ग्रामीण जरा भी नहीं झिझके. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट की और उसे अपशब्द कहकर अपमानित भी किया गया.

महिला को डायन बताकर गर्म तारों से दागा

दरअसल कस्बे से एक महिला को डायन बताकर इसके साथ जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. महिला को डायन बताकर ग्रामीणों ने उसे गर्म तारों से भी दागा. जिसके निशान महिला के पूरे शरीर पर बने हुए हैं. मामले को लेकर पीड़िता पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने भी पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पहले से पुलिस थाने की ओर जाने रास्तों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. जिसके चलते पीड़िता ने जिला पुलिस अधिक्षक को इस मामले की जानकारी दी. जिला पुलिस अधिक्षक से आदेश मिलने के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार 45 साल की लगभग 25 साल पहले आंजना में हिन्दु रिति-रिवाज से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद महिला ससुराल में ही पति के साथ रह रही थी. कुछ माहिने से पति घर खर्च चलाने के लिए महाराष्ट्र में रहकर व्यवसाय करने लगा. इधर पीछे से गांव के कुछ लोग महिला को डायन बताकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब भी महिला गली या मोहल्लों से गुजरती तो, लोग उसे डायन कहकर पुकारने लगे.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को उम्रकैद, 25 लाख का जुर्माना

इस बात से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, लेकिन पति ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे सात्वना देकर चुप करवा दिया. जब बात अधिक गंभीर होने लगी तो सूचना मिलने पर विवाहिता का पति गांव पहुंचा और महिला से मामले की जानकारी ली. महिला ने आप-बीती सुनाते हुए प्रताड़ित करने वाले ग्रामीणों के नाम बताए. जिस पर पति ने आरोपित ग्रामीणों के पास पहुंचकर मामले की शिकायत भी की, लेकिन ग्रामीण पति के समक्ष भी महिला को डायन बताने से नहीं चुके.

दबंगई दिखाने महिला को गर्म तारों से दागा :

शिकायत की बात सुनकर ग्रामीण इतने भड़क गए कि उन्होंने महिला के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने पर ही उनका दिल नहीं पसीजा उन्होंने लगातार महिला को गर्म तारों से दागा. जिसकी निशान महिला के पूरे शरीर पर उभर आए हैं. इस वारदात की सूचना मिलने पर खेत पर काम करने गया पति घर पहुंचा और महिला को इन हैवानों से बचाया. फिर पीड़िता और उसका पति ने जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर मामले की जानकारी दी. जिसपर जिला पुलिस अधिक्षक ने मामले की जांच के आदेश देते हुए रेलमगरा थाना पुलिस के नाम निर्देश जारी किया है.

Intro:राजसमंद रेलमगरा । थाना क्षेत्र के आंजना गांव में एक अधेड़ उम्र महिला को डायन बताकर उसे तीन महिनों से परेशान करने के बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा हम सलाह होकर महिला को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया हैBody:मामले को लेकर पिड़िता पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने भी पहुंची लैकिन आरोपियों ने पहले से पुलिस थाने की ओर जाने वाले मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी जिसके चलते पिड़िता ने जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर मामले की जानकारी दी। जिला पुलिस अधिक्षक से आदेश मिलने के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंजना निवासी 45 वर्षिय एक विवाहिता ने दर्ज कराए प्रकरण में बताया कि उसका विवाह करीब 25 वर्ष पूर्व आंजना में हिन्दु रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। विवाहोपरांत महिला ससुराल में ही पति के साथ रह रही थी। कुछ माह से पति घर खर्च चलाने के लिए महाराष्ट्र में रहकर व्यवसाय कर रहे थे। ईधर पिछे गांव के कुछ लोग हम सलाह होकर षड़यंत्र पूर्वक महिला को डायन बताकर गांव में बदनाम करने की कोशिष कर रहे थे। महिला के गांव के रास्तों से गुजरने एवं खेत पर जाने के दौरान आरोपी ग्रामीणों द्वारा महिला को डायन बताकर अपशब्द तक कहने की क्रम शुरू कर दिया। इस आशय की महिला ने पति के सामने शिकायत की लैकिन पति ने भी मामले को गंभीरता से नही लिया और महाराष्ट्र में ही रह कर व्यवसाय करता रहा। जब बात अधिक गंभीर होने लगी तो सूचना मिलने पर विवाहिता का पति आंजना पहुंचा और महिला से मामले की जानकारी ली जिसपर विवाहिता ने आपबिती सुनाते हुए प्रताड़ित करने वाले ग्रामीणों के नाम बताए। जिसपर पति ने आरोपित ग्रामीणों के पास पहुंचकर मामले की शिकायत भी की लैकिन ग्रामीण पति के समक्ष भी महिला को डायन बताने से नही चुके। इस बात से खपा होकर आरोपित ग्रामीण हम सलाह होकर बुधवार को विवाहिता के घर पहुंच गए और महिला के बाल पकड़कर मारपिट करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को गर्म तारों से दागने के प्रयास भी किए जिससे महिला के हाथों एवं पैरों में जलने के निशान बन गए। घटना की सूचना मिलने पर खेत पर काम करने गया पति घर पहुंचा और बिच बचाव करते हुए महिला को ग्रामीणों के चुगंुल से बाहर निकाला और उसे लेकर रेलमगरा स्थित पुलिस थाने में पहुंचा लैकिन इससे पूर्व ही आरोपित ग्रामीण थाने के बाहर आ पहुंचे जिससे खौपजदा होकर पिड़िता एवं उसका पति जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश हो गए एवं मामले की जानकारी दी। जिसपर जिला पुलिस अधिक्षक ने मामले की जांच के आदेश देते हुए रेलमगरा थाना पुलिस के नाम निर्देश जारी किए।Conclusion:
रेलमगरा थाना क्षेत्र के आंजना गांव का मामला


.
बंक्या राणी की भोपी बताकर ग्रामीणों को किया भ्रमित
आंजना निवासी पिड़िता ने प्रकरण में बताया कि आंजना निवासी गत नवरात्रा में आंजना निवासी एक इन्द्रादेवी पत्नी किसनलाल नाम की महिला बंक्या राणी माता के मंदिर पर पहुंची और वहां पहुंचने पर उसकी मुलाकात पीपली अहिरान निवासी किसनलाल तेली की पत्नी से हुई जो कि अपने आप को बंक्या राणी की भोपी बताते हुए ईन्द्रा सहित उसके परिजनों को कमला नाम की डायन द्वारा परिवार को प्रताड़ित करने की मनगढंत कहानी सुनादी। उसके बाद पुनः गांव लौटी ईन्द्रा सहित उसके परिजनों के साथ मिलकर आंजना निवासी सुशिला पत्नी मदलालए नानी बाई पत्नि माधुलाल जाटए माधुलाल पिता हरलालए जगदीषचन्द्र पिता माधुलालए किषनलाल पिता माधुलालए षिवलाल पिता जगदीषए मदनलाल पिता जगदीषए लालुराम पिता लेहरूलालए रामी बाई पत्नि माधवलालए सीता पत्नि षिवलालए सुषिला पत्नि मदनलालए शंकरी बाई पत्नि जगदीषए गीता पत्नि लालुराम सहित कतिपय ग्रामीण बुधवार को महिला के घर पहुंच गए और महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपिट करते कपड़े फाड़ दिए एवं गर्म तारों से दाग दिया एवं पिड़िता महिला के साथ उसके परिवारजनों को गांव से बाहर निकल जाने की धमकिया देने लगे।

बाइट 01 पीड़ित महिला आंजना निवासी
बाइट 02 परसराम जाट पीड़िता का अधिवक्ता
बाइट 03 कैलाश चंद्र पालीवाल एएसआई पुलिस थाना रेलमगरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.