जोधपुर : शहर के महामंदिर और माता का थान थाना क्षेत्र में 31 नवंबर की रात को कॉलोनियों की गलियों में खड़े वाहनों को निशाना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महामंदिर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की और फिर इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार किए गए चार आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में किराए का कमरा लेकर तैयार कर रहे हैं.
महामंदिर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि आरोपी युवक जोधपुर के सारण नगर एरिया व नांदड़ी एरिया में किराए के कमरे पर रहते हैं और वहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. वहीं, 31 नवंबर की रात को सभी अपना फोन बंद कर अय्याशी करते हुए कृषि मंडी चौराहा पहुंचे थे, जहां माता थान एरिया के मदेरणा कॉलोनी में करीब 3-4 गाड़ियों पर पत्थर फेंक कांच फोड़ दिए. उसके बाद सभी वहां से भागकर बीजेएस एरिया में आए और वहां बीजेएस कॉलोनी की गलियों में 12 वाहनों में तोड़फोड़ की. उसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से सभी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - देर रात बदमाशों ने कॉलोनी में मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़फोड़, लोग बोले- यह आए दिन की परेशानी है - Ruckus in Jodhpur
वहीं, सोमवार को पुलिस ने बनाड़ क्षेत्र से रतकुडिया निवासी 18 वर्षीय अभिषेक सेंवर, 22 वर्षीय धायलों की ढाणी रामडावास कल्लां निवासी रविंद्र सिंह, 18 वर्षीय विश्नोईयों की ढाणी निवासी जगदीश विश्नोई और 19 वर्षीय सोउओ की ढाणी निवासी यशपाल सोउ, अरटिया कल्ला निवासी 19 वर्षीय धनराज विश्नोई को गिरफ्तार किया.
सीसीटीवी के जरिए हुई शिनाख्त : घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की. नामजद करने के बाद इनके घरों व उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन सभी आरोपी गायब थे. ऐसे में काफी प्रयासों के बाद सोमवार को पुलिस ने पांचों को दबोच लिया.