राजसमंद. जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतर्कता के साथ कदम उठा रहा है. राजसमंद में अब तक 351 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि शुक्रवार को भेजें 33 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
शुक्रवार को नाथद्वारा चिकित्सालय से 15 सैंपल जबकि आरके जिला चिकित्सालय से 18 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. वहीं चिकित्सा विभाग लगातार डोर टू डोर स्कैनिंग के काम में भी जुड़ा हुआ है.
राजसमंद में शुक्रवार को खाद्य सामग्री मेडिकल दूध और आवश्यक जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहीं. वहीं शहर मे लोगों की अधिक आवाजाही देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को कम करने की कोशिश की.
लॉकडाउन के दौरान आमजन को जरूरी राशन सामान की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने आदेश जारी कर जिला मुख्यालय पर सभी किराना और खाद्यान्न आवश्यक सामग्री की दुकानें सम संख्या वाले तिथियां 26 28 30 अप्रैल और 2 मई को खोलने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज
उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह दुकाने सवेरे 10 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे. इस दौरान उन्हें लॉकडाउन का सख्ती से पालना करना होगा. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही आवश्यक सामग्री को होम डिलीवरी यथावत जारी रहेगी.