राजसमंद. जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर को जंगल में छोड़ दिया.
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड के कनूजा के हलाई ग्राम में पिछले 3 दिनों से पैंथर का खौफ था. लेकिन आज विभाग की ओर से लगाए पिंजरे में कैंसर हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि बीते 3 दिनों से गांव और गांव के आस-पास पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में थे. पैंथर ने मवेशियों सहित लोगों पर भी कई बार हमला कर किया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत की और वन विभाग के अधिकारियों ने गांव के पास पिंजरा लगाया था. आज सुबह पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. गांव में इसकी सूचना फैलते ही पैंथर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें- Exclusive: दलित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय, CM के गृह जिले जोधपुर से करेंगे बड़ा आंदोलन : बेनीवाल
वन विभाग के acf विनोद कुमार ने बताया कि पैंथर पिंजरे में कैद होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर का मेडिकल चेकअप करवाया. इसके बाद पैंथर को जंगलों की ओर सुरक्षित छोड़ दिया.