राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का दौर लगातार जारी है. शनिवार को आई रिपोर्ट में एक नया कोरोना केस सामने आया है. रेलमगरा की रहने वाली 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले बच्ची के पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
बच्ची को संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए मेडिकल टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जिले में शनिवार को 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही अब तक जिले में 130 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि शनिवार को नाथद्वारा के उप जिला चिकित्सालय से 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जिले में अबतक 4308 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 161 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 3629 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 518 सैंपल की जांच का परिणाम आनी बाकी है.
शनिवार को आरके जिला चिकित्सालय से 6, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 27, राजसमंद ब्लॉक से 31, केलवाड़ा से 26, भीम से 10, देवगढ़ से 13, आमेट से 109, रेलमगरा से 16 और खमनोर से 21 लोगों के सैंपल लिए गए. ये सैंपल जांच के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.