ETV Bharat / state

राजसमंद में हाईवे पर 6 लाख रुपए लूट का खुलासा, 2 गिरफ्तार

राजसमंद के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल की रात काे तंबाकू व्यापारी के कर्मचारी से नेशनल हाईवे पर कलेक्शन के छह लाख रुपए की लूट के मामले में खुलासा हुआ है. देलवाड़ा पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है.

Rajsamand news  crime news  6 lakh rupees robbery  robbery on highway  loot in rajsamand  राजसमंद न्यूज  लूट  6 लाख रुपए लूट  लूट का खुलासा
6 लाख रुपए लूट का खुलासा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:00 PM IST

राजसमंद. देलवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते 20 अप्रैल की रात काे तंबाकू व्यापारी के कर्मचारी से नेशनल हाईवे पर कलेक्शन के छह लाख रुपए की लूट के मामले का शनिवार को देलवाड़ा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा कर रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया.

थानाधिकारी उदयलाल ने बताया, सूचना मिली कि लीलेरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर चार व्यक्तियों द्वारा कार के आड़े बाइक लगाकर आगे खलासी साइट की फाटक का कांच सरिए से फोड़कर आगे सीट पर रखे नोटों से भरा बैग करीब छह लाख रुपए लूटकर ले गए थे. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर उपाधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया और थानाधिकारी देलवाड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और दिनेश मेहता व कर्मचारी भवर सिंह की निशानदेही पर अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी की. घटना की रिपोर्ट पर मामला संख्या 53/21, धारा- 392 भारतीय दंड संहिता में दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.

यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक

अनुसंधान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा घटना क्रम के साक्ष्य को जाेड़ते हुए चाकल भंवर सिंह से गहनता से पूछताछ कर बड़ी मेहनत से घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को 24 घंटे के अंदर तलाश कर लूट का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया. छह लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया. अभियुक्तगण पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में दो जगह से 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

उन्होंने बताया, कर्मचारियों ने ही लूट की झूठी कहानी बनाकर रुपए हड़पने की साजिश रची थी. चालक भवर सिंह राठौड़ नेगडिया टोल से अन्य कर्मचारी से कलेक्शन का पैसा लेकर वापस उदयपुर जा रहा था. इसी दौरान उनसे मालिक को फोनकर बताया, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने गाड़ी रुकवाई ओर पैसे से भरा बैग छीन लिया.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, सीने में गोली लगने से 1 की मौत

अनुसंधान के बाद पूछताछ में सामने आया, भवर सिंह ने साथी कर्मचारी विजय कुमार लखारा के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाई. जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार लखारा की भतीजी की शादी होने और पैसे की व्यवस्था नहीं होने से उसने साथी चालक भवर सिंह के साथ कलेक्शन के पैसे लेने के लिए लूट की घटना होने का नाटक करने की योजना बनाई और 20 तारीख को मौका मिलने पर उन्होंने इसे अंजाम दिया.

राजसमंद. देलवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते 20 अप्रैल की रात काे तंबाकू व्यापारी के कर्मचारी से नेशनल हाईवे पर कलेक्शन के छह लाख रुपए की लूट के मामले का शनिवार को देलवाड़ा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा कर रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया.

थानाधिकारी उदयलाल ने बताया, सूचना मिली कि लीलेरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर चार व्यक्तियों द्वारा कार के आड़े बाइक लगाकर आगे खलासी साइट की फाटक का कांच सरिए से फोड़कर आगे सीट पर रखे नोटों से भरा बैग करीब छह लाख रुपए लूटकर ले गए थे. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर उपाधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया और थानाधिकारी देलवाड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और दिनेश मेहता व कर्मचारी भवर सिंह की निशानदेही पर अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी की. घटना की रिपोर्ट पर मामला संख्या 53/21, धारा- 392 भारतीय दंड संहिता में दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.

यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक

अनुसंधान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा घटना क्रम के साक्ष्य को जाेड़ते हुए चाकल भंवर सिंह से गहनता से पूछताछ कर बड़ी मेहनत से घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को 24 घंटे के अंदर तलाश कर लूट का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया. छह लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया. अभियुक्तगण पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में दो जगह से 4 हजार लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

उन्होंने बताया, कर्मचारियों ने ही लूट की झूठी कहानी बनाकर रुपए हड़पने की साजिश रची थी. चालक भवर सिंह राठौड़ नेगडिया टोल से अन्य कर्मचारी से कलेक्शन का पैसा लेकर वापस उदयपुर जा रहा था. इसी दौरान उनसे मालिक को फोनकर बताया, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने गाड़ी रुकवाई ओर पैसे से भरा बैग छीन लिया.

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, सीने में गोली लगने से 1 की मौत

अनुसंधान के बाद पूछताछ में सामने आया, भवर सिंह ने साथी कर्मचारी विजय कुमार लखारा के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाई. जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार लखारा की भतीजी की शादी होने और पैसे की व्यवस्था नहीं होने से उसने साथी चालक भवर सिंह के साथ कलेक्शन के पैसे लेने के लिए लूट की घटना होने का नाटक करने की योजना बनाई और 20 तारीख को मौका मिलने पर उन्होंने इसे अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.