देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार देर शाम को डान की बावड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 4 युवक घायल हो गए. सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
देवगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह मकवाना ने बताया कि भीम से कामलीघाट की ओर से आ रही बाइक को डान की बावड़ी के पास अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारी दी. राहगीरों की सूचना पर देवगढ़ थाने से कांस्टेबल युवराज सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 3 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- राजस्थान रोडवेज में डिपो ऑफ द मंथ और डिपो ऑफ द ईयर होंगे सम्मानित
साथ ही बताया कि शाम को फुलाद सिरियारी निवासी वीरेंद्र सिंह पिता ज्ञान सिंह, श्रवण सिंह पिता खुम सिंह, किशन सिंह पिता प्रेंम सिंह, कालू सिंह पिता माधु सिंह निवासी फुलाद अपनी बाइक से भीम से अपने गांव फुलाद जा रहे थे. तभी डान की बावड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंच घायलों को 108 की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीन गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.