राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर देश और प्रदेश में लगातार जारी है. शनिवार को आए कोरोना की दो अलग-अलग रिपोर्टों में जिले में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. राजसमंद में 20 लए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसको लेकर चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच हुआ है.
शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में जिले में 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. जिनमें से भीम से 3, कुंभलगढ़ से 5, रेलमगरा से 5 राजसमंद शहर से 6 खमनोर से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है.
वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. बता दें कि जिले में अब तक 15 हजार 426 सैंपल लिए गए है. जिनमें 444 पॉजिटिव जबकि 13 हजार 985 नेगेटिव मामले आए हैं.
पढ़ें: गुजरात और राजस्थान के किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर चले तीर-कमान, 1 घायल
इसी क्रम में 997 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. अबतक कुल कोरोना से स्वस्थ व्यक्ति 340 हुए हैं, और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 88 हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की ओर से शहर के दुकानदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर अपील की जा रही है.
राजस्थान में कोरोना अपडेट...
प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 28,500 पर पहुंच गया है. सात लोगों की मौत भी बीते 24 घंटों में हुई है. प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 553 पर पहुंच गया है.