देवगढ़ (राजसमंद). भीम थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही नेशनल हाईवे-आठ पर जस्सखेड़ा गांव के पास तड़के 3 बजे एक बेकाबू बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे 15 छात्र गम्भीर घायल हो गए हैं. इसकी सूचना पर भीम उपखंड अधिकारी और भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचर घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया है. भीम थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जस्साखेड़ा गांव पर शुक्रवार देर रात 3 बजे उदयपुर से जयपुर जा रही निजी बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक के पीछे जाकर टक्कर मार दी.
इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने जा रहे 15 छात्र गम्भीर घायल हो गए हैं. स्लीपर बस Rj 27 पीसीब 1886 उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुई थी. बस में परीक्षा देने जा रहे छात्र सहित अन्य यात्री सवार थे. भीम के पास जस्साखेड़ा के पास बेकाबू होकर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से भीम अस्पताल पहुंचाया.
छात्र उदयपुर और राजसमंद के निवासी थे. दुर्घटना के बाद उपखंड अधिकारी संजय कुमार गौरा, डीएसपी भीम समन्दर सिंह, सीआई गजेंद्र सिंह के साथ पुलिस जाब्ता पहुंच गया. घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीम लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल पांच लोगों को ब्यावर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रक खाई में जा गिरा. वहीं बस पलट गई. दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा.
यह भी पढ़ें- अजमेर में बड़ा हादसा: कांस्टेबल भर्ती अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी, एक की मौत, 20 घायल
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाकर और क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई है. वहीं हादसे में घायल, नेपालपुरा, आसपुर, जिला डूंगरपुर निवासी मनीषा मीणा पुत्री शंकरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.