प्रतापगढ़. लगातार इंद्र देव की बेरुखी झेल रहे प्रतापगढ़ पर आखिर इंद्र देव मेहरबान हो ही गए. बीते 24 घंटों में पूरे जिले में हुई भारी बारिश के कारण जिले भर के नदी- नाले उफान पर आ गए. जिले में सर्वाधिक बारिश पीपलखूंट उपखंड में दर्ज की गई, जहां बीते 24 घंटों में 10 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं, अरनोद उपखंड में 5 इंच बारिश हुई.
इसके साथ ही धरियावद में साढे़ 4 इंच, प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी उपखंड में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. जिले के धरियावद उपखण्ड के लोदिया ग्राम पंचायत में वडोर नदी उफान पर है. जिसके कारण पुलिया पर करीब 8 फीट पानी बह रहा है, जिससे दर्जनों गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है. यही हालात पीपलखूंट उपखंड में भी देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुर का सबसे बड़े बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले
अरनोद उपखंड में भी प्रसिद्ध गौतमेश्वर महादेव का झरना अपने पूरे उफान पर बह रहा है. तेज बरसात के चलते कस्बे के बीच बहने वाला नाले पूर्ण वेग से बहा. शितला माता मंदिर के यहां नाले से 3 फिट ऊपर पानी बहने से कई मकानों में पानी घुस गया. इधर कनाड़ जाने वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के चलते पानी रेदास मोहल्ले में भी कई घरों में घुस गया.
साथ ही कई खेतों में पानी भर गया है और किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. छोटीसादड़ी की धोलापानी ग्राम पंचायत के निकट जाखम नदी की पुलिया पर बहते पानी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को काफी इंतजार करना पड़ा. वहीं धोलापानी के निकट बारां की बावड़ी स्थित एनीकट पर भी चादर चल गई. बीते 24 घंटों में हुई बारिश के कारण जिले के तालाब और बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है.