ETV Bharat / state

Road Accident in Pratapgarh: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत...2 घायल - प्रतापगढ़ में सड़क हादसा

प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे (Road Accident in Pratapgarh) में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उदयपुर में इलाज जारी है.

Road Accident in Pratapgarh
Road Accident in Pratapgarh
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 9:57 PM IST

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़. जिले के नेशनल हाइवे 113 पर धमोतर थाना क्षेत्र में बारावरदा गोशाला के पास रविवार देर रात पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं व बालिका है. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया.

धमोतर थाना अधिकारी मोहम्मद मुंशी ने बताया कि छोटी डोरी निवासी जगदीश अपने परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों के साथ हाइवे की दूसरी तरफ स्थित धोली मगरी गांव में किसी शादी में जा रहा था. रात करीब 10 बजे रोड क्रॉस करते समय उनकी बाइक सामने से आ रही सरस डेयरी की पिकअप की चपेट में आ गई. इससे बाइक में आग लग गई. दोनों महिलाओं और एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- Dungarpur Road Accident : निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरी बाइक, एक युवक की मौत....2 गंभीर घायल

थानाधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जगदीश की पत्नी शांति बाई (25) और सात वर्षीय बेटी सुमित्रा मीणा, शांति बाई की बहन टमु (25) पति मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जगदीश और उसका बेटा महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. विवाह स्थल में भी माहौल गमगीन रहा. जगदीश और उसके बेटे महेंद्र की हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है.

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़. जिले के नेशनल हाइवे 113 पर धमोतर थाना क्षेत्र में बारावरदा गोशाला के पास रविवार देर रात पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं व बालिका है. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया.

धमोतर थाना अधिकारी मोहम्मद मुंशी ने बताया कि छोटी डोरी निवासी जगदीश अपने परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों के साथ हाइवे की दूसरी तरफ स्थित धोली मगरी गांव में किसी शादी में जा रहा था. रात करीब 10 बजे रोड क्रॉस करते समय उनकी बाइक सामने से आ रही सरस डेयरी की पिकअप की चपेट में आ गई. इससे बाइक में आग लग गई. दोनों महिलाओं और एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- Dungarpur Road Accident : निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरी बाइक, एक युवक की मौत....2 गंभीर घायल

थानाधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जगदीश की पत्नी शांति बाई (25) और सात वर्षीय बेटी सुमित्रा मीणा, शांति बाई की बहन टमु (25) पति मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जगदीश और उसका बेटा महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. विवाह स्थल में भी माहौल गमगीन रहा. जगदीश और उसके बेटे महेंद्र की हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.