प्रतापगढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत जिले की दोनों विधानसभा सीटों में से एक पर भाजपा और दूसरे पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है. प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से जहां बीजेपी के हेमंत मीणा विजयी रहे. वहीं, धरियावद सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के थावरचंद ने जीत दर्ज की.
यह रहा परिणामः प्रतापगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान शुरू से ही भाजपा के हेमंत मीणा ने बढ़त बनाए रखी. 23 राउंड की मतगणना के बाद 87 हजार 644 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामलाल मीणा को 25109 मतों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी को 62535 मत प्राप्त हुए. वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी के मांगीलाल ने भी दम भरा और 62023 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. यहां दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा व तीसरे स्थान पर रहे बीएपी के मांगीलाल के बीच मात्र 509 वोटों का ही अंतर रहा. जिले की दूसरी विधानसभा धरियावद की बात करें तो यहां मतगणना की शुरुआत में भाजपा के कन्हैयालाल मीणा ने शुरू में बढ़त बनाई, लेकिन बाद के राउण्डों में भारतीय आदिवासी पार्टी के थावरचंद बढ़त बनाते चले गए और उन्होंने 83655 मत प्राप्त कर 6691 मतों से जीत दर्ज की.
दूसरे स्थान पर भाजपा के कन्हैयाल मीणा रहे, उन्हें 76964 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस तीसरे स्थान पर पिछड़ गई और कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा को 46449 मत प्राप्त हुए. मतगणना के दौरान सभी पार्टियों के कार्यकर्ता केन्द्र के बाहर प्रशासन की ओर से निर्धारित दूरी पर एकत्रित होते रहे. प्रत्याशियों की बढ़त के साथ ही उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ बढ़ती चली गई. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों के बीच नाचते गाते पार्टी प्रत्याशी के नारे लगाते हुए जश्न मनाया. जीत के बाद भाजपा के विजयी प्रत्याशी हेमंत मीणा और बीएपी के प्रत्याशी थावरचंद मतगणना केन्द्र पहुंचे और जीत का सर्टिफिकेट लिया.