प्रतापगढ़. धरियावद नगर के विभिन्न कॉलोनियों में और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है. जिससे कॉलोनीवासियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.
प्रतापगढ़ रोड स्थित बोहरा समाज के कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर पहली ही बरसात में जमा हो गया है. जिससे मोहल्लेवासियों को पैदल निकलना मुश्किल हो गया है. कॉलोनीवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सड़क और नाली तो बना दी, लेकिन उसकी निकासी नहीं होने के कारण पानी रोड पर और कॉलोनियों में एकत्रित हो रहा है. जिससे घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़क पर पानी भरने से राहगीरों को पैदल निकलने में परेशानी हो रही है, साथ ही बच्चों के गिरने का डर बना रहता है.
यह भी पढ़ें. मानसून को लेकर क्या है झालावाड़ नगर परिषद की तैयारियां, देखें ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
कॉलोनीवालों का कहना है कि पानी समीप की कृषि मंडी के विवादित जमीन से होकर गुजरता था, लेकिन जमीन मालिक ने रास्ता बंद कर चारदीवारी बना दिया है. जिससे पानी की निकासी पूरी तरह से बंद हो गई. अब बरसात का पानी सड़कों पर भर गया है. अभी ये हाल है तो आगामी मानसून में क्या होगा. लोगों ने चेतावनी दी है कि पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.