ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिला प्रशासन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए कई दिशा-निर्देश - प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जन समस्याओं, कोराना वैक्सीनेशन, वन नेशन वन राशन कार्ड में आधार सीडिंग और जनजाति से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान शहर को कलेक्ट्रेट से जोड़ने वाली सड़क के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इसमें अतिरिक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस सड़क के बारे में निर्देश देकर रिपोर्ट तलब की है.

Pratapgarh district Collector, Collector took weekly review meeting, weekly review meeting, review meeting of district administration
जिला प्रशासन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:35 PM IST

प्रतापगढ़. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की करते हुए उन्होंने सडक, बिजली, पानी, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों से उनके विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों से कहा कि विभागों की गतिविधियों को लेकर उच्च स्तर पर गहनता से समीक्षा की जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अधिकारी बिल्कुल भी नहीं बरते.

उन्होंने बैठक में संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के मुद्दों को समय से पूरा करने और विभागीय गतिविधियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उन पर उचित निराकरण करने के भी निर्देश दिए. इसी तरह से वनाधिकार पट्टा, बिजली के पोल को शिफ्ट करने, चिकित्सा केंद्रों पर बिजली, पानी और दवाइयों की उपलब्धता, वन नेशन वन राशन के तहत शत प्रतिशत आधार सीडिंग, समाज कल्याण और जनजाति विभाग की योजनाओं, नरेगा, सिंचाई, ट्रैफिक, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विस्तार से जानकारी लेकर उचित निराकरण करने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट को शहर से जोडने वाली सड़क का मुद्दा-
साप्ताहिक बैठक में कलेक्ट्रेट कैंपस को जोडने वाली धरियावद मुख्य सड़क की बदहाली का मुद्दा उठा. एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार ने पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कहा हम रोज उधर से गुजरते है, आखिर ये सडक़ कब दुरूस्त होंगी. उन्होंने कहा कि यह उस एजेंसी का काम है यह किसी और काम है इस मुद्दे पर बार-बार बात करना ठीक नहीं है.

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक-
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के नेतृत्व में बैठक जिला सभागार में हुई. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस बार समारोह कोरोना की गाइडललाइनों के अनुसार किया जाएगा.

प्रतापगढ़. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की करते हुए उन्होंने सडक, बिजली, पानी, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों से उनके विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों से कहा कि विभागों की गतिविधियों को लेकर उच्च स्तर पर गहनता से समीक्षा की जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अधिकारी बिल्कुल भी नहीं बरते.

उन्होंने बैठक में संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के मुद्दों को समय से पूरा करने और विभागीय गतिविधियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उन पर उचित निराकरण करने के भी निर्देश दिए. इसी तरह से वनाधिकार पट्टा, बिजली के पोल को शिफ्ट करने, चिकित्सा केंद्रों पर बिजली, पानी और दवाइयों की उपलब्धता, वन नेशन वन राशन के तहत शत प्रतिशत आधार सीडिंग, समाज कल्याण और जनजाति विभाग की योजनाओं, नरेगा, सिंचाई, ट्रैफिक, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विस्तार से जानकारी लेकर उचित निराकरण करने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट को शहर से जोडने वाली सड़क का मुद्दा-
साप्ताहिक बैठक में कलेक्ट्रेट कैंपस को जोडने वाली धरियावद मुख्य सड़क की बदहाली का मुद्दा उठा. एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार ने पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कहा हम रोज उधर से गुजरते है, आखिर ये सडक़ कब दुरूस्त होंगी. उन्होंने कहा कि यह उस एजेंसी का काम है यह किसी और काम है इस मुद्दे पर बार-बार बात करना ठीक नहीं है.

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक-
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के नेतृत्व में बैठक जिला सभागार में हुई. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस बार समारोह कोरोना की गाइडललाइनों के अनुसार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.