प्रतापगढ़. दाऊदी बोहरा समुदाय ने 52वें धर्मगुरु मुकद्दस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन और 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का शुक्रवार रात को जन्मदिन सरकारी हेल्थ प्रोटोकॉल के निर्देशों की पालना करते हुए मनाया. बुरहानी मस्जिद मे सैयदना साहब की वर्चुअल ऑनलाइन तकरीर आयोजित हुई. स्थानीय आमिल शेख शब्बीर भाई साबिर ने उनके जन्म दिवस पर केक काटा और 21 सालों से निरंतर एक मात्र हिन्दी में प्रकाशित होने वाली स्मारिका शांतिदूत सैयदना का विमोचन किया.
इस स्मारिका के संपादक असगर अली पत्रकार एवं प्रबन्ध संपादक शेख मोहम्मद हुसैन आसिफ के अथक प्रयासों से हर वर्ष इसका प्रकाशन होता है और सैयदना साहब को उनके जन्म दिन पर उन्हें भेंट की जाती है. हर साल सैयदना साहब के जन्मदिन पर बोहरा समुदाय की ओर से विभिन्न आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस कार्यक्रम को सीमित रूप में किया गया.
यह भी पढ़ें: हमारे प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना: CM गहलोत
गोरा समुदाय की ओर से बुरहानी मस्जिद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोरा समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से धर्मगुरु को जन्मदिन की बधाइयां दी और उनका आशीर्वाद लिया.