प्रतापगढ़. जिले में पंचायत राज संस्थाओं के पहले चरण में नामांकन और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए रविवार को निर्वाचन दलों की रवानगी हुई. मिनी सचिवालय से धमोतर पंचायत समिति के लिए रवाना हुए मतदान दलों के साथ दो-दो पुलिस के जवान भी शामिल थे. 30 निर्वाचन दलों की रवानगी के साथ ही 6 दलों को रिजर्व रखा गया है. चुनाव के लिए 50 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण किया गया है.
जिले की धमोतर पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को मतदान होना है. इसके लिए 19 सितंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि मिनी सचिवालय से निर्वाचन दलों को आवश्यक निर्वाचन सामग्री प्रदान की गई.
पढ़ें- प्रतापगढ़ : दो अलग-अलग कार्रवाई में 8 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार...
नामांकन, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान अशांति नहीं हो इसके लिए एक दल के साथ पुलिस के 2 जवान भी मौजूद रहेंगे. 20 सितंबर दोपहर 3 बजे नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.