ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कोरोना से दो की मौत...दो मिले संक्रमित

प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है. वहीं, जिले में लोग इसके प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के इधर-उधर घूम रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:22 PM IST

प्रतापगढ़ न्यूज, protection from Corona
प्रतापगढ़ में कोरोना

प्रतापगढ़. जिले में अब कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतापगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 159 हो गया है, लेकिन जिलेवासी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए घूम रहे हैं.

जिले में शुरुआती दौर में कोरोना ने अपना पांव नहीं पसारा था. अब यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. जिले में दो और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 128 पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हो चुके हैं और दो व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, प्रतापगढ़ में 29 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 10 हजार 903 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 9745 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 351 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 30,741...अब तक 574 की मौत

सोमवार को 570 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 568 नेगेटिव और दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. थड़ा गांव के रहने वाले एक 40 साल के व्यक्ति और धरियावद के एक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण की आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने 123 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं जिले में लोग बिना मास्क घूमते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने की आशंका है. यहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से थोड़ी सी ढील काफी घातक साबित हो सकती है.

प्रतापगढ़. जिले में अब कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतापगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 159 हो गया है, लेकिन जिलेवासी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए घूम रहे हैं.

जिले में शुरुआती दौर में कोरोना ने अपना पांव नहीं पसारा था. अब यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. जिले में दो और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 128 पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हो चुके हैं और दो व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, प्रतापगढ़ में 29 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 10 हजार 903 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 9745 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 351 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 30,741...अब तक 574 की मौत

सोमवार को 570 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 568 नेगेटिव और दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. थड़ा गांव के रहने वाले एक 40 साल के व्यक्ति और धरियावद के एक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण की आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने 123 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं जिले में लोग बिना मास्क घूमते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने की आशंका है. यहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से थोड़ी सी ढील काफी घातक साबित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.