प्रतापगढ़. राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू है. जिसके तहत बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. प्रदेशभर में सैंकड़ों लोगों को रोजाना पकड़ कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. प्रतापगढ़ में भी कई लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन ऐसे ही एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 25 लोग बुधवार को फरार हो गये. जिसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाकी बचे लोग हंगामा कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें: महामारी में लाचारी : अर्थी को 4 कंधे भी नसीब ना हो सके, ठेले पर रखकर शव मुक्ति धाम लाए परिजन
क्या है पूरा मामला
प्रतापगढ़ पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 75 लोगों को बांसवाड़ा रोड़ पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा था. जिनमें से 25 लोग चादर की रस्सी बना कर खिड़की से फरार हो गये. जिसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद दूसरे लोग हंगामा करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग कह रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग फरार हुए हैं. ऐसे में उन्हें भी अब घर जाने दिया जाये. लोगों का आरोप है कि उन्हें बेवजह पकड़ा गया है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर पुलिस बेवजह घूमने वालों पर लगाम कसने के लिये उन्हें पकड़ रही है तो उनको जहां रखा जा रहा है, उस जगह की सुरक्षा को ध्यान में क्यों नहीं रखा जा रहा. वहीं कई लोग सामान के साथ भी पकड़े गये हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है उन लोगों को क्यों क्वॉरेंटाइन किया गया.