जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के काम के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने छह रेल सेवाओं को रद्द करने के साथ ही 17 को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा छह रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया गया है. कुछ को रेल सेवाओं को रीशेड्यूल और रेगुलेट भी किया गया है. रेल सेवाओं के रद्द और आंशिक रूप से रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे की ओर से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के काम की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. कुछ रेलओं को सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूल और रेगुलेट किया गया है. ऐसे में यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति देखकर ही निकले.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेल सेवा 10.11.24 को रद्द.
- गाड़ी संख्या 09629, जयपुर- फुलेरा रेल सेवा 10.11.24 को रद्द.
- गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेल सेवा10.11.24 को रद्द.
- गाड़ी संख्या 09636, रेवाडी- जयपुर रेल सेवा 10.11.24 को रद्द.
- गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेल सेवा दिनांक 08.11.24 व 10.11.24 को रद्द.
- गाड़ी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेल सेवा 09.11.24 और 11.11.24 को रद्द.
इसे भी पढ़ें - रेलवे ने चलाई हिसार-हड़पसर पुणे स्पेशल ट्रेन, जयपुर और कोटा के यात्रियों को मिलेगा फायदा
आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेल सेवा 08.11.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी, अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 07116, जयपुर- हैदराबाद रेल सेवा 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेल सेवा 10.11.24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेल सेवा 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेल सेवा 09.11.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी, सांगानेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेल सेवा 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेल सेवा 09.11.24 और 10.11.24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी, खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेल सेवा 09.11.24 और 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेल सेवा 09.11.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेल सेवा 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा 10.11.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, फुलेरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेल सेवा 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेल सेवा 10.11.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेल सेवा 10.11.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेल सेवा 09.11.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, फुलेरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित ट्रेन सेवाएं
- गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 10.11.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 09.11.24 को भुज से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मुतवी रेलसेवा 10.11.24 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 10.11.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 09.11.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा 10.11.24 को मदार से प्रस्थान करेगी. परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर और जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
रीशड्यूल ट्रेन सेवाएं
- गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 08.11.24 को भोपाल से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
रेगुलेट ट्रेन सेवाएं
- गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा 10.11.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, रेलसेवा जयपुर और धानक्यां के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी.