ETV Bharat / state

रोजगार की तलाश में घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

झालावाड़ में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

ETV BHARAT Jhalawar
युवक की संदिग्ध मौत (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

झालावाड़ : जिले के अकलेरा कस्बे से एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. युवक घर से रोजगार की तलाश में निकला था, लेकिन उसका शव भंवरसा पुलिया के समीप गहरी खाई में पड़ा मिला. वहीं, रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना झालरापाटन थाना पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

झालरापाटन थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि अकलेरा कस्बे के कृषि उपज मंडी निवासी अजय गुरुवार को काम की तलाश में अकलेरा से झालावाड़ जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात को वो घर नहीं लौटा. वहीं, शुक्रवार सुबह पुलिस को उसका शव भंवरसा पुलिया के समीप खाई में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें - कोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत, मां-भाई की हालत गंभीर

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने युवक की संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने बताया कि अजय ठेकेदार के पास मजदूरी का काम किया करता था. उसके शरीर पर चोट के भी निशान देखे गए हैं. ऐसे में परिजनों ने मृतक के साथ किसी अनहोनी का अंदेशा जताया.

झालावाड़ : जिले के अकलेरा कस्बे से एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. युवक घर से रोजगार की तलाश में निकला था, लेकिन उसका शव भंवरसा पुलिया के समीप गहरी खाई में पड़ा मिला. वहीं, रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना झालरापाटन थाना पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

झालरापाटन थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि अकलेरा कस्बे के कृषि उपज मंडी निवासी अजय गुरुवार को काम की तलाश में अकलेरा से झालावाड़ जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात को वो घर नहीं लौटा. वहीं, शुक्रवार सुबह पुलिस को उसका शव भंवरसा पुलिया के समीप खाई में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें - कोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत, मां-भाई की हालत गंभीर

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने युवक की संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने बताया कि अजय ठेकेदार के पास मजदूरी का काम किया करता था. उसके शरीर पर चोट के भी निशान देखे गए हैं. ऐसे में परिजनों ने मृतक के साथ किसी अनहोनी का अंदेशा जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.