राजसमंद : नाथद्वारा नगर के सुखाड़िया नगर के सामने नेशनल हाईवे 8 के ओवरब्रिज पर रविवार को हादसा हो गया. उदयपुर की ओर से आ रहा टैंकर एक कार को बचाने की कोशिश में ओवरब्रिज की सेफ्टी वाल को तोड़ कर सर्विस रोड पर पलट गया. हादसे में चालक घायल हो गया.
एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि टैंकर के सेफ्टी वाल से टकराकर गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. यहां डामर रोड पर फैल गया था, जिसके बाद ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया. मौके से लोगों को हटाया गया. हादसे में बिहार निवासी चालक राहुल पिता भीष्मदेव चौधरी घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से चिकित्सालय ले जाया गया है. वहीं, फायर ब्रिगेड व क्रेन को बुलाया गया है.
इसे भी पढे़ं. चूरू में NH 11 पर हादसा: पिकअप और कार की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल
प्रत्यदर्शियों हितेश के अनुसार उदयपुर की ओर से आ रहे कार चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. टैंकर चालक ने आगे चल रही कार को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाया, जिसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे की सेफ्टी वाल को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गया. हादसे के बाद राहगीरों ने ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार डामर का टैंकर अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रहा था. इसी दौरान नाथद्वारा में सुखाड़िया नगर के पास हाईवे के ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हो गया. क्रेन बुलवाकर मौके से गाड़ी को हटाने का कार्य करवाया जा रहा है. टैंकर पलटने के बाद इसमें भरा गर्म डामर रोड पर बहने लगा, जिसके देखकर लोगों में दहशत फैल गई. लोग इसे डीजल या अन्य ज्वलनशील प्रदार्थ समझ मौके से भागने लगे. वहीं, टैंकर के फटने की आशंका के चलते राहगीरों को भी रोड पर जाने से रोका गया.