ETV Bharat / state

छोटीसादड़ी ने कोरोना से जीती जंग, सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे - news of chhotisadi of pratapgarh

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी ने कोरोना से जंग जीत ली है. अब अस्पताल में एक भी कोरोना मरीज नहीं है. रविवार को शेष दो मरीज के घर लौटने के साथ ही कोविड वार्ड पूरी तरफ खाली हो गया.

news of chhotisadi of pratapgarh,  corona pandemic
स्वस्थ होकर घर लौटे मरीज
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:10 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए SDM विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने अलर्ट मोड पर रहते हुए हर स्तर पर प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि छोटीसादड़ी में अब मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं. रविवार को शेष दो मरीज के घर लौटने के साथ ही कोविड वार्ड पूरी तरफ खाली हो गया. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर कम होने लगा है. राहत की बात यह है कि कोविड वार्ड के बेड भी खाली हो गए.

दिन-रात सेवा में जुटे रहे सामाजिक कार्यकर्ता

कोरोना को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीनों से मरीजों की सेवा में सामाजिक कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए थे. उन्होंने कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयां सहित हर तरह की मदद की और अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा कार्यों में लगे रहे. कोराना मरीजों ने समाज सेवा का पर्याय बन चुके कर्मवीर मनीष उपाध्याय और राजकुमार गायरी को धन्यवाद दिया. कोरोना वार्ड संपूर्ण खाली देखकर सभी के चेहरे पर खुशी छा गई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का

डॉ. एसएन पाटीदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में करीब 150 मरीजों को स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग, डॉ. शिवनारायण पाटीदार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, कोरोना इंचार्ज विनीत वैष्णव, माणकलाल टेलर, जीएनएम मुकेश राठौर, मुकेश पाटीदार सहित पूरी चिकित्सा टीम ने कोरोना मरीजों का उपचार कर कोरोना वार्ड पूरा खाली करवा दिया है.

कर्मवीरों के हौसलों से भरी जीवन की नई उड़ान

छोटीसादड़ी अस्पताल में कोरोना वार्ड में संपूर्ण खाली हो गया है और शेष दो कोरोना मरीजों को रविवार को विदाई दी गई, जिसमें छोटीसादड़ी के बरेखन निवासी करिब 29 दिन से भर्ती 75 वर्षीय सुशीला शर्मा व छोटीसादड़ी निवासी 45 वर्षीय शानू बैरागी कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने पर विदाई दी.

विधायक मीणा ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिले में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है. जिसके बाद विधायक रामलाल मीणा ने जिला चिकित्सालय में तैयारियों का जायजा लिया. वहीं इसमें सुधार के लिए संबंधित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यहां जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए बनाए जा रहे कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया.

जिसमें पीएमओ डॉ. ओपी दायमा ने बताया कि 100 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, 10 एनआईसीयू नवजात शिशुओं का इलाज के लिए 20 आईसीयू् जहां पर गंभीर बच्चों का इलाज के लिए 60 से 70 ऑक्सिजन नॉन आईसीयू बेड सहित संपूर्ण व्यवस्था प्रगतिरत है, जो बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है. ताकि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो और हर प्रकार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके. विधायक मीणा ने सभी डॉक्टर्स को हर वक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए.

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए SDM विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने अलर्ट मोड पर रहते हुए हर स्तर पर प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि छोटीसादड़ी में अब मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं. रविवार को शेष दो मरीज के घर लौटने के साथ ही कोविड वार्ड पूरी तरफ खाली हो गया. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर कम होने लगा है. राहत की बात यह है कि कोविड वार्ड के बेड भी खाली हो गए.

दिन-रात सेवा में जुटे रहे सामाजिक कार्यकर्ता

कोरोना को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीनों से मरीजों की सेवा में सामाजिक कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए थे. उन्होंने कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयां सहित हर तरह की मदद की और अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा कार्यों में लगे रहे. कोराना मरीजों ने समाज सेवा का पर्याय बन चुके कर्मवीर मनीष उपाध्याय और राजकुमार गायरी को धन्यवाद दिया. कोरोना वार्ड संपूर्ण खाली देखकर सभी के चेहरे पर खुशी छा गई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का

डॉ. एसएन पाटीदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में करीब 150 मरीजों को स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग, डॉ. शिवनारायण पाटीदार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, कोरोना इंचार्ज विनीत वैष्णव, माणकलाल टेलर, जीएनएम मुकेश राठौर, मुकेश पाटीदार सहित पूरी चिकित्सा टीम ने कोरोना मरीजों का उपचार कर कोरोना वार्ड पूरा खाली करवा दिया है.

कर्मवीरों के हौसलों से भरी जीवन की नई उड़ान

छोटीसादड़ी अस्पताल में कोरोना वार्ड में संपूर्ण खाली हो गया है और शेष दो कोरोना मरीजों को रविवार को विदाई दी गई, जिसमें छोटीसादड़ी के बरेखन निवासी करिब 29 दिन से भर्ती 75 वर्षीय सुशीला शर्मा व छोटीसादड़ी निवासी 45 वर्षीय शानू बैरागी कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने पर विदाई दी.

विधायक मीणा ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिले में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है. जिसके बाद विधायक रामलाल मीणा ने जिला चिकित्सालय में तैयारियों का जायजा लिया. वहीं इसमें सुधार के लिए संबंधित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यहां जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए बनाए जा रहे कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया.

जिसमें पीएमओ डॉ. ओपी दायमा ने बताया कि 100 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, 10 एनआईसीयू नवजात शिशुओं का इलाज के लिए 20 आईसीयू् जहां पर गंभीर बच्चों का इलाज के लिए 60 से 70 ऑक्सिजन नॉन आईसीयू बेड सहित संपूर्ण व्यवस्था प्रगतिरत है, जो बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है. ताकि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो और हर प्रकार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके. विधायक मीणा ने सभी डॉक्टर्स को हर वक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.