ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ के सकथल में 49 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत - Rajasthan Hindi news

प्रतागढ़ के सकथल गांव में शुक्रवार को अचानक 49 बच्चों की तबीयत बिगड़ने (Children admitted due to sudden sickness in Pratapgarh) से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. इनमें से 30 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 25 की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में इन्हीं बच्चों को आयरन की गोलियां दी गईं थी, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ी है.

Health detoriated of forty nine children in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में 49 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:15 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा के सकथल गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को 49 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बच्चों की उम्र लगभग 5 साल से 11 साल है. स्थिति को देखते हुए तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा, प्रधान भरत पारगी समेत कई जनप्रतिनिधि सकथल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

आयरन की गोलियां खाने से बिगड़ी तबीयत : ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन पहले स्कूल में सभी बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाई गई थी. जिसके बाद से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. ग्रामीणों के अनुसार 49 बच्चों को आयरन की गोलियां दी गईं थी. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 30 बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में बच्चों को आयरन की गोली दी गई थी. जिसके बाद से ही शाम को बच्चों को हल्का बुखार आया था. बुधवार को भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. वहीं गुरुवार शाम से बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने लगी थी.

पढे़ं. Food Poisoning In Dholpur: दूषित चाट खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी, चाट विक्रेता गांव से फरार

जिला चिकित्सालय में उपचार जारी: बीमार हुए बच्चों को जिला चिकित्सालय के शिशु चिकित्सा इकाई वार्ड में भर्ती (Children admitted due to sudden sickness in Pratapgarh) कराया गया है. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज सेन ने बताया कि बच्चों को उल्टी-दस्त और जी घबराने की शिकायत है.

पोषाहार और पानी का लिया सैंपल: चिकित्सा विभाग ने मामले में देखते हुए विद्यालय में पोषाहार और पेयजल का सैंपल लिया है. सुहागपुरा तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा ने बताया कि सकथल गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 49 बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली है. जिसके बाद यहां पर पोषाहार और पानी का सैंपल लिया है. बच्चों के बीमार होने के कारण का पता लगाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. Food Poisoning in Pali: पार्टी का खाना खाकर 51 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इस मामले में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीप खराड़ी ने बताया कि सकथल गांव में बच्चों की तबीयत खराब होने पर बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. विभाग की टीम ने गांव जाकर विद्यालय में खाने और पानी के सैंपल लिए हैं. बारिश के मौसम में पानी में भी संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति बताई जा सकेगी. फिलहाल सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे. अस्पताल में स्वामी ने बच्चों के परिजनों की समझाइश की, और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सौरभ स्वामी ने बताया कि सभी बच्चों की सेहत पहले से काफी बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल और आसपास के इलाकों से पानी के नमूने लिए गए हैं. मेडिकल टीम और भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दी गईं थी. संभवता उसके बाद से ही बच्चों में बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायत आई है. फिलहाल इस बात की भी जांच भी करवाई जाएगी. सैरभ स्वामी ने अभिभावकों से किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आने की अपील की.

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा के सकथल गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को 49 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बच्चों की उम्र लगभग 5 साल से 11 साल है. स्थिति को देखते हुए तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा, प्रधान भरत पारगी समेत कई जनप्रतिनिधि सकथल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

आयरन की गोलियां खाने से बिगड़ी तबीयत : ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन पहले स्कूल में सभी बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाई गई थी. जिसके बाद से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. ग्रामीणों के अनुसार 49 बच्चों को आयरन की गोलियां दी गईं थी. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 30 बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में बच्चों को आयरन की गोली दी गई थी. जिसके बाद से ही शाम को बच्चों को हल्का बुखार आया था. बुधवार को भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. वहीं गुरुवार शाम से बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने लगी थी.

पढे़ं. Food Poisoning In Dholpur: दूषित चाट खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी, चाट विक्रेता गांव से फरार

जिला चिकित्सालय में उपचार जारी: बीमार हुए बच्चों को जिला चिकित्सालय के शिशु चिकित्सा इकाई वार्ड में भर्ती (Children admitted due to sudden sickness in Pratapgarh) कराया गया है. वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज सेन ने बताया कि बच्चों को उल्टी-दस्त और जी घबराने की शिकायत है.

पोषाहार और पानी का लिया सैंपल: चिकित्सा विभाग ने मामले में देखते हुए विद्यालय में पोषाहार और पेयजल का सैंपल लिया है. सुहागपुरा तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा ने बताया कि सकथल गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 49 बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली है. जिसके बाद यहां पर पोषाहार और पानी का सैंपल लिया है. बच्चों के बीमार होने के कारण का पता लगाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. Food Poisoning in Pali: पार्टी का खाना खाकर 51 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इस मामले में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीप खराड़ी ने बताया कि सकथल गांव में बच्चों की तबीयत खराब होने पर बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. विभाग की टीम ने गांव जाकर विद्यालय में खाने और पानी के सैंपल लिए हैं. बारिश के मौसम में पानी में भी संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति बताई जा सकेगी. फिलहाल सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे. अस्पताल में स्वामी ने बच्चों के परिजनों की समझाइश की, और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सौरभ स्वामी ने बताया कि सभी बच्चों की सेहत पहले से काफी बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल और आसपास के इलाकों से पानी के नमूने लिए गए हैं. मेडिकल टीम और भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दी गईं थी. संभवता उसके बाद से ही बच्चों में बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायत आई है. फिलहाल इस बात की भी जांच भी करवाई जाएगी. सैरभ स्वामी ने अभिभावकों से किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आने की अपील की.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.