प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के खेरमालिया में आवंटित भूमि पर जबरन मनरेगा कार्य चलाया जा रहा है. जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को कार्य रुकवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने बताया कि इस भूमि का वाद न्यायालय में विचाराधीन है. बावजूद इसके राजनीतिक दबाव के चलते वहां मनरेगा काम शुरू कर दिया गया है.
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम खेरमालिया में 10, 20, 12 और 50 आरी भूमि रूपलाल, संतोष बाई, विष्णु लाल के नाम आंवटित हुई थी. जिसपर काश्तकारों द्वारा खेती की जा रही थी. बाद में सरकार ने इस भूमि को चारागाह में दर्ज करा दी थी, जिसको लेकर काश्तकारों ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया हुआ है. न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मनरेगा का काम प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है.
किसानों ने मनरेगा काम को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं काश्तकार विष्णुलाल ने बताया कि अंदेशा है कि प्रभावशाली लोग इस भूमि पर मनरेगा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात में भी जेसीबी चलाकर खाई खोदने पर आमदा है. किसान ने प्रशासन पर दबाव में राजनीतिक व्यवस्था में काम करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. किसानों का कहना है की राजनीतिक और प्रशासनिक मिली भगत के चलते हाईकोर्ट में मामला चलने के बाद भी सम्बंधित भूमि पर नरेगा कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में किसानों ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.