प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ को जिला बने हुए 12 साल से अधिक समय हो गया है. बावजूद इसके जिले के लोग अब तक अच्छी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. जिले को बने लंबा समय हो गया है, लेकिन कुछ सड़कें ऐसी हैं जिनकी हालत आज तक नहीं सुधरी है. ऐसी ही एक सड़क जिला मुख्यालय पर है. धरियावद रोड, यह सड़क आज तक पूरी नहीं बन पाई.
इस सड़क की हालत कुछ ऐसी है कि, विभागीय अधिकारी इन पर मिट्टी और गिट्टी डालकर काम चलाते आ रहे हैं. सरकार ने नए काम के लिए अभी तक धन जारी नहीं किया, ठेकेदार का पिछला बकाया भुगतान नहीं होने से उसने काम अधूरा छोड़ दिया. जिसके बाद अब यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस गर्मी के मौसम में इस सड़क पर धूल उड़ता रहता है. लोगों का यहां से गुजरते वक्त वाहन चलाने में काफी समस्या होती है.
ये पढ़ें: अफवाह का असर: पान, गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू, दोगुने हुए रेट...
बता दें कि, करीब डेढ़ साल पहले अंबेडकर सर्किल से मिनी सचिवालय तक इस सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन मिनी सचिवालय से आगे कोई सुधार नहीं हुआ. मिनी सचिवालय से करीब 4 से 5 किलोमीटर आगे पांच ईमली तक सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां मरम्मत का काम भी चार-पांच महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है. गिट्टी बिछाने के बाद डामर बिछाने का कार्य शुरू नहीं हुआ. इसके चलते आमजन काफी परेशान है.
उड़ रही धूल, नहीं है बजट
सड़क के नवीनीकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसे खोद कर इस पर गिट्टी बिछा दी. लेकिन अब लंबे समय से काम अधूरा पड़ा हुआ है. ऐसे में सड़क पर गिट्टी और धूल फैल गई है. अब वाहनों के गुजरने के साथ ही सड़क पर धूल उड़ती रहती है. इस पर चलने वाले लोगों को धूल फांकना पड़ता है. वहीं गड्ढों के कारण आए दिन हादसे भी होते हैं. वहीं अब बताया जा रहा है कि सड़क मरम्मत का काम बजट के अभाव में अटका हुआ है. सरकार ने ठेकेदार को पुराना भुगतान नहीं किया और नया बजट जारी नहीं हुआ. ऐसे में काम रूका हुआ है.
इस मार्ग पर कई कार्यालय
बता दें कि, विधायक रामलाल मीणा का निवास का रास्ता भी इसी रोड से आता है. वें प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन आमजन की इस परेशानी पर शायद उनका भी ध्यान नहीं जा रहा हैं. वहीं इसी मार्ग पर मिनी सचिवालय, आरटीओ और एसीबी सहित कई कार्यालय हैं. आगे चलकर यह रोड पुलिस लाइन और पॉलिटेक्निक तक पहुंचती है. इस कारण सड़क पर भारी यातायात होती है. लोग लगातार आवागमन करते है. बावजूद आम जनता इस बदहाल सड़क पर से गुजरने का दर्द झेल रही है.