प्रतापगढ़. शहर के माली खेड़ा से सप्ताह भर पहले लापता बालिका का शव खाली पड़े भूखंड के कुएं में मिला. पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने के बाद शाम का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार शहर के बाहरी इलाके में स्थित मालीखेड़ा गांव में एक बालिका के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में सप्ताह भर पहले दर्ज करवाई गई थी. पुलिस को सूचना मिली कि शहर के एमजी रोड स्थित विनायक सर्विस सेंटर के पास एक कुएं किसी की लाश है. पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. शव करीब 14-15 साल की बालिका का है. शव पानी की वजह से फूलकर कुएं में ऊपर आ चुका था.
पढ़ेंः जोधपुर: घरेलू झगड़ों से परेशान 3 बहुओं ने कर दी सास की हत्या, गिरफ्तार
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि बालिका निकटवर्ती मालीखेड़ा गांव की है. वह सात दिन से लापता थी और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी. परिजनों की ओर से 7 दिन पहले थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है. प्रथमदृष्टया पुलिस इसे हादसा मान रही है, हालांकि सभी एंगल से इसकी जांच कि जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा तय होगी.