ETV Bharat / state

महंत पर जानलेवा हमला...चार्जर ना देने पर किया चाकू से वार - mahant

महादेव मंदिर के महंत पर गुरूवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया.

महंत पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : May 17, 2019, 3:48 AM IST

मऊ(प्रतापगढ़). प्राचीन महू महादेव मंदिर के महंत रामजीवनदास महाराज पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्राणघात हमला किया और अन्य संत के आने पर फरार हो गए.

महंत पर जानलेवा हमला

घटना के समय महंत प्रातः मंदिर में पूजा करने के पश्चात सामुदायिक भवन में आराम कर रहे थे. तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और चार्जर मांगने लगे. महंत ने चार्जर मंदिर में होना बताया तो दोनों ने चाकू से महंत पर हमला किया जिससे महंत के दोनों हाथों में खरोंचे आई. शोर होने पर अन्य साधु वहां आए, इतने में ही दोनों अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग निकले.

अज्ञात व्यक्तियों ने काली पेंट और वाइट शर्ट पहन रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुचें और घटना को लेकर रोष जताया. उसके पश्चात धरियावद थाने पहुंच कर उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीआई डूंगर सिंह चुण्डावत के निर्देश पर एसआई भवानीसिंह ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति इस गांव के नहीं है तथा मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के पश्चात सरगर्मी से दोनों की तलाश जारी है.

मऊ(प्रतापगढ़). प्राचीन महू महादेव मंदिर के महंत रामजीवनदास महाराज पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्राणघात हमला किया और अन्य संत के आने पर फरार हो गए.

महंत पर जानलेवा हमला

घटना के समय महंत प्रातः मंदिर में पूजा करने के पश्चात सामुदायिक भवन में आराम कर रहे थे. तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और चार्जर मांगने लगे. महंत ने चार्जर मंदिर में होना बताया तो दोनों ने चाकू से महंत पर हमला किया जिससे महंत के दोनों हाथों में खरोंचे आई. शोर होने पर अन्य साधु वहां आए, इतने में ही दोनों अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग निकले.

अज्ञात व्यक्तियों ने काली पेंट और वाइट शर्ट पहन रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुचें और घटना को लेकर रोष जताया. उसके पश्चात धरियावद थाने पहुंच कर उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीआई डूंगर सिंह चुण्डावत के निर्देश पर एसआई भवानीसिंह ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति इस गांव के नहीं है तथा मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के पश्चात सरगर्मी से दोनों की तलाश जारी है.

Intro:मऊ महादेव के महंत पर किया जानलेवा हमलाBody:धरियावद थाना अधीनस्थ प्राचीन महू महादेव मंदिर के महंत रामजीवनदास महाराज पर दो अज्ञात व्यक्ति ने प्राणघात हमला किया ओर अन्य संत के आने पर फरार हो गए। घटना के तहत महंत प्रातः मंदिर में पूजा करने के पश्चात सामुदायिक भवन में आराम कर रहे थे कि दो अज्ञात व्यक्ति आये और चार्जर मांगने लगे, महंत ने चार्जर मंदिर में होना बताया तो दोनों ने चाकू से महंत पर हमला किया जिससे महंत के दोनो हाथो में खरोंचे आई। आवाज करने पर अन्य साधू भी आये, इतने में दोनों अज्ञात व्यक्ति मोके से भाग निकले। अज्ञात व्यक्ति ने काली पेंट ओर वाइट शर्ट पहन रखा था। घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुचे ओर घटना को लेकर रोष जताया। उसके पश्चात धरियावद थाने पहुच कर उक्त घटना को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। सी आई डूंगर सिंह चुण्डावत के निर्देश पर एसआई भवानीसिंह ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति इस गांव के नही है तथा मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के पश्चात सरगर्मी से दोनों की तलाश जारी है।Conclusion:बाईट: महंत रामजीवन दास महाराज
बाईट, एसआई भवानीसिंह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.