ETV Bharat / state

प्रशासन कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत हैः एसडीएम

प्रतापगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. छोटी सादड़ी में प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग के जरिए मरीजों की जांच की जा रही है. कोरोना मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन करके उनका उपचार किया जा रहा है.

Corona in Chhoti Sadri, Pratapgarh Corona News
संसाधनों का प्रयोग कर कोरोना को मात दे रहा है प्रशासन
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:51 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी में कोरोना को मात देने के लिए उपखंड प्रशासन अपने उपलब्ध संसाधनों के साथ जुटा हुआ है. प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण पाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. यह बात पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने कही. उन्होंने प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

संसाधनों का प्रयोग कर कोरोना को मात दे रहा है प्रशासन

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि नगर में रैंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कराई. उसके बाद कोरोना मरीज सामने आने लगे. उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सा प्रशासन की ओर से 1750 लोगों की सैंपलिंग की है. इसमें से 77 सक्रिय मरीज हैं, जिनको केंद्र सरकार के सर्कुलर के मुताबिक होम क्वॉरेंटाइन कर रखा है. वहीं, 4 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग को कहा कि शहर में आकस्मिक मरने वाले व्यक्ति और उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करें.

पढ़ें- कोरोना पर विधानसभा में हंगामा, 3 बार स्थगित हुई कार्यवाही, सिलसिलेवार जानिए किसने क्या कहा...

बैठक में डीएसपी परबत सिंह जैतावत ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल तैनात है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

इन जगहों पर कंटेनमेंट घोषित

एसडीएम मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा यादव मोहल्ला, सेठजी की हवेली, सुनारों का मोहल्ला, हरि मंदिर, आर्य समाज मंदिर के पास, बिजली विभाग के पास गली, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, शिव मंदिर, वन विभाग, तालाब रोड, पाटीदार चौक सहित 13 कंटेनमेंट जोन बना रखें. जहां मेडिकल, पुलिस, रेवेन्यू व नगर पालिका की टीम लगी हुई है.

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी में कोरोना को मात देने के लिए उपखंड प्रशासन अपने उपलब्ध संसाधनों के साथ जुटा हुआ है. प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण पाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. यह बात पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने कही. उन्होंने प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

संसाधनों का प्रयोग कर कोरोना को मात दे रहा है प्रशासन

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि नगर में रैंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कराई. उसके बाद कोरोना मरीज सामने आने लगे. उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सा प्रशासन की ओर से 1750 लोगों की सैंपलिंग की है. इसमें से 77 सक्रिय मरीज हैं, जिनको केंद्र सरकार के सर्कुलर के मुताबिक होम क्वॉरेंटाइन कर रखा है. वहीं, 4 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग को कहा कि शहर में आकस्मिक मरने वाले व्यक्ति और उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करें.

पढ़ें- कोरोना पर विधानसभा में हंगामा, 3 बार स्थगित हुई कार्यवाही, सिलसिलेवार जानिए किसने क्या कहा...

बैठक में डीएसपी परबत सिंह जैतावत ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल तैनात है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

इन जगहों पर कंटेनमेंट घोषित

एसडीएम मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा यादव मोहल्ला, सेठजी की हवेली, सुनारों का मोहल्ला, हरि मंदिर, आर्य समाज मंदिर के पास, बिजली विभाग के पास गली, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, शिव मंदिर, वन विभाग, तालाब रोड, पाटीदार चौक सहित 13 कंटेनमेंट जोन बना रखें. जहां मेडिकल, पुलिस, रेवेन्यू व नगर पालिका की टीम लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.