ETV Bharat / state

रामगढ़ में बोलेरो पलटी, 2 की मौत, 7 घायल, सभी एक ही परिवार के सदस्य

जैसलमेर के रामगढ़ में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हो गए.

हादसे में 2 की मौत
हादसे में 2 की मौत (फोटो ईटीवी भारत जैसलमेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 12:49 PM IST

जैसलमेर. सीमावर्ती रामगढ़ इलाके में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ओसियां के पांचला खुर्द गांव के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई, जिससे गाड़ी पलट गई. रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि ओसियां इलाके के पांचला खुर्द गांव के 60 वर्षीय रेवताराम अपने परिवार के साथ शनिवार को तनोट माता दर्शन को आए थे. दर्शन के बाद रात करीब 2 बजे रामगढ़ बायपास के पास बोलेरो गाड़ी के आगे अचानक गाय के आ जाने से गाड़ी पलटी खा गई.

मृतक और घायल : हादसे में गाड़ी चला रहे 42 वर्षीय चेनाराम और 24 वर्षीय किरण की मौत हो गई. वहीं, घायल हुए अन्य 7 लोगों में 27 वर्षीय पूनाराम, 25 वर्षीय प्रकाश, 60 वर्षीय रेवतराम, 55 वर्षीय बेबू, 34 वर्षीय अनु, 25 वर्षीय दिनेश और 4 वर्षीय लक्षिता शामिल हैं. घायलों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया. 7 में से 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें: अजमेर में स्लीपर बस पलटी, हादसे में 2 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

हादसे की जानकारी और राहत कार्य: हादसे के बाद राह चलते लोगों ने हादसे की जानकारी 108 एम्बुलेंस और पुलिस को दी. 108 एम्बुलेंस पायलट कमल सिंह और ईएमटी तपेंद्र सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को जोधपुर रैफर किया. रामगढ़ थाना पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जैसलमेर. सीमावर्ती रामगढ़ इलाके में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ओसियां के पांचला खुर्द गांव के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई, जिससे गाड़ी पलट गई. रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि ओसियां इलाके के पांचला खुर्द गांव के 60 वर्षीय रेवताराम अपने परिवार के साथ शनिवार को तनोट माता दर्शन को आए थे. दर्शन के बाद रात करीब 2 बजे रामगढ़ बायपास के पास बोलेरो गाड़ी के आगे अचानक गाय के आ जाने से गाड़ी पलटी खा गई.

मृतक और घायल : हादसे में गाड़ी चला रहे 42 वर्षीय चेनाराम और 24 वर्षीय किरण की मौत हो गई. वहीं, घायल हुए अन्य 7 लोगों में 27 वर्षीय पूनाराम, 25 वर्षीय प्रकाश, 60 वर्षीय रेवतराम, 55 वर्षीय बेबू, 34 वर्षीय अनु, 25 वर्षीय दिनेश और 4 वर्षीय लक्षिता शामिल हैं. घायलों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया. 7 में से 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें: अजमेर में स्लीपर बस पलटी, हादसे में 2 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

हादसे की जानकारी और राहत कार्य: हादसे के बाद राह चलते लोगों ने हादसे की जानकारी 108 एम्बुलेंस और पुलिस को दी. 108 एम्बुलेंस पायलट कमल सिंह और ईएमटी तपेंद्र सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को जोधपुर रैफर किया. रामगढ़ थाना पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.