ETV Bharat / state

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झुमरी ने बच्चे को दिया जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल में मादा भालू झुमरी ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया. झुमरी और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

भालू झुमरी ने बच्चे को दिया जन्म
भालू झुमरी ने बच्चे को दिया जन्म (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 1:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशी की खबर सामने आई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बार फिर से भालू का सफल प्रजनन हुआ है. रविवार को मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. भालू झुमरी अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर रही है. झुमरी और बच्चा दोनों स्वस्थ है. वन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने पहली बार 19 नवंबर 2020 को भालू गणेश को जन्म दिया था. इसके बाद 18 नवंबर 2022 को दो बच्चों को जन्म दिया था, जिनका नाम कार्तिक और कावेरी रखा गया था.

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में पहली बार राजधानी जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू का सफल प्रजनन हुआ है. कई वर्षों की कोशिशें के बाद पहली बार 2020 में मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम गणेश रखा गया, इसके बाद वर्ष 2022 में झुमरी ने दो बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम कार्तिकेय और कावेरी रखा गया. रविवार 10 नवंबर को भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. झुमरी अपने बच्चों की देखभाल कर रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रदेश का पहला चिड़ियाघर है, जहां पर भालू का सफल प्रजनन हुआ और अब एंक्लोजर में एक साथ पांच भालू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.

पढ़ें: पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में 23 करोड़ का 'अनमोल' बना आकर्षण का केंद्र

इंडियन वुल्फ का भी सफल प्रजनन : वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इंडियन वुल्फ का भी सफल प्रजनन हुआ है. देश के विभिन्न चिड़ियाघरों में इंडियन वुल्फ की काफी डिमांड रहती है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंडियन वुल्फ के बदले दूसरे वन्यजीव आसानी से मिल जाते हैं. वुल्फ के बदले एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीव नाहरगढ़ पार्क में ले जा चुके हैं. आने वाले समय में भी वुल्फ का सफल प्रजनन होगा और वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए जा सकेंगे.

पिछले दिनों चौसिंगा और क्रोकोडाइल का भी सफल प्रजनन हुआ था. उम्मीद की जा रही की आने वाले समय में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए वन्यजीव आएंगे. प्रदेश में पहली बार वर्ष 2020 में सफल प्रजनन नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था, जिसमें मादा हिप्पो का जन्म हुआ था.

जयपुर. प्रदेश के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशी की खबर सामने आई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बार फिर से भालू का सफल प्रजनन हुआ है. रविवार को मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. भालू झुमरी अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर रही है. झुमरी और बच्चा दोनों स्वस्थ है. वन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नर भालू शंभू और मादा भालू झुमरी के जोड़े ने पहली बार 19 नवंबर 2020 को भालू गणेश को जन्म दिया था. इसके बाद 18 नवंबर 2022 को दो बच्चों को जन्म दिया था, जिनका नाम कार्तिक और कावेरी रखा गया था.

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में पहली बार राजधानी जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू का सफल प्रजनन हुआ है. कई वर्षों की कोशिशें के बाद पहली बार 2020 में मादा भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम गणेश रखा गया, इसके बाद वर्ष 2022 में झुमरी ने दो बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम कार्तिकेय और कावेरी रखा गया. रविवार 10 नवंबर को भालू झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. झुमरी अपने बच्चों की देखभाल कर रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रदेश का पहला चिड़ियाघर है, जहां पर भालू का सफल प्रजनन हुआ और अब एंक्लोजर में एक साथ पांच भालू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.

पढ़ें: पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में 23 करोड़ का 'अनमोल' बना आकर्षण का केंद्र

इंडियन वुल्फ का भी सफल प्रजनन : वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इंडियन वुल्फ का भी सफल प्रजनन हुआ है. देश के विभिन्न चिड़ियाघरों में इंडियन वुल्फ की काफी डिमांड रहती है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंडियन वुल्फ के बदले दूसरे वन्यजीव आसानी से मिल जाते हैं. वुल्फ के बदले एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीव नाहरगढ़ पार्क में ले जा चुके हैं. आने वाले समय में भी वुल्फ का सफल प्रजनन होगा और वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए जा सकेंगे.

पिछले दिनों चौसिंगा और क्रोकोडाइल का भी सफल प्रजनन हुआ था. उम्मीद की जा रही की आने वाले समय में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए वन्यजीव आएंगे. प्रदेश में पहली बार वर्ष 2020 में सफल प्रजनन नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था, जिसमें मादा हिप्पो का जन्म हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.