ETV Bharat / state

'धारा 370 का समर्थन नीचता की पराकाष्ठा और आतंकवाद का समर्थन है': मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 1:25 PM IST

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत टोंक)

टोंक : विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को देवली-उनियारा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए टोंक पंहुचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए दिलावर ने प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव पर हमला बोला.

मदन दिलावर ने कहा कि यह नीचता की पराकाष्ठा है. यह कांग्रेस का आतंकवाद को समर्थन है. एससी-एसटी और महिलाओं के आरक्षण का विरोध है. धारा 370 के कारण हजारों लोग शहीद हुए थे. अब कोई कुछ भी कर ले, धारा 370 वापस नहीं ला सकता है. यह मुंगेरी लाल के सपने नहीं देखें. वहीं, रघु शर्मा के देवली की सभा में दिए कत्लेआम के बयान पर मदन दिलावर ने पुरजोर निशाना साधा.

पढ़ें. Rajasthan: कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के बिगड़े बोल पर बोले मदन राठौड़, 'भड़काने के लिए दिया बयान'

दिलावर ने सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने के राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें गलत आखिर क्या है? हमारा तो पूरा देश ही भगवा का है. वह आजादी से पहले हमारा देश का झंडा भगवा था. अग्नि की लौ जो निकलती है, वह केसरिया निकलती है. जब सूर्य भगवान निकलते हैं और अस्त होते हैं तो केसरिया रंग के होते हैं.

दिलावर ने सचिन पायलट के प्रभाव को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गुर्जर ही नहीं कोई भी जाति का वोट नहीं बंटेगा और बीजेपी की जीत होगी. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पेपर लीक को लेकर एक बयान दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार मगरमच्छ तो छोड़िए चुहिया तक नहीं पकड़ पाई. इसपर दिलावर ने कहा कि मुझे पता नहीं यह चुहिया है या मगरमच्छ है. अब धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है. प्यादे पकड़े जा चुके हैं. आगे सारे मगरमच्छ पकड़े जाएंगे और जेल जाएंगे.

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत टोंक)

टोंक : विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को देवली-उनियारा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए टोंक पंहुचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए दिलावर ने प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव पर हमला बोला.

मदन दिलावर ने कहा कि यह नीचता की पराकाष्ठा है. यह कांग्रेस का आतंकवाद को समर्थन है. एससी-एसटी और महिलाओं के आरक्षण का विरोध है. धारा 370 के कारण हजारों लोग शहीद हुए थे. अब कोई कुछ भी कर ले, धारा 370 वापस नहीं ला सकता है. यह मुंगेरी लाल के सपने नहीं देखें. वहीं, रघु शर्मा के देवली की सभा में दिए कत्लेआम के बयान पर मदन दिलावर ने पुरजोर निशाना साधा.

पढ़ें. Rajasthan: कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के बिगड़े बोल पर बोले मदन राठौड़, 'भड़काने के लिए दिया बयान'

दिलावर ने सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने के राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें गलत आखिर क्या है? हमारा तो पूरा देश ही भगवा का है. वह आजादी से पहले हमारा देश का झंडा भगवा था. अग्नि की लौ जो निकलती है, वह केसरिया निकलती है. जब सूर्य भगवान निकलते हैं और अस्त होते हैं तो केसरिया रंग के होते हैं.

दिलावर ने सचिन पायलट के प्रभाव को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गुर्जर ही नहीं कोई भी जाति का वोट नहीं बंटेगा और बीजेपी की जीत होगी. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पेपर लीक को लेकर एक बयान दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार मगरमच्छ तो छोड़िए चुहिया तक नहीं पकड़ पाई. इसपर दिलावर ने कहा कि मुझे पता नहीं यह चुहिया है या मगरमच्छ है. अब धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है. प्यादे पकड़े जा चुके हैं. आगे सारे मगरमच्छ पकड़े जाएंगे और जेल जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.