प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने कीटनाशक छिड़काव मशीन के टैंक में भरकर डोडा चूरा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 97 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चिकलाड गांव के पास नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान एक जीप आती नजर आई. जीप में खेतों में दवा छिड़काव करने वाली मशीन रखी हुई थी. पुलिस ने जीप को रोकने का इशारा किया तो चालक भागने लगा.
यह भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, ATS ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने पीछा कर जीप को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया. चालक हरचंद विश्नोई जोधपुर जिले के लूणी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कीटनाशक छिड़काव करने वाली मशीन की टंकी में डोडा चूरा भरा मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोटा में 1 किलो 90 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोटा के इटावा में मंगलवार को सुल्तानपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के पास से 1 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. इस कार्रवाई को कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर एएसपी पारस जैन और इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के सुपर विजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी मामले में दिया गया.