ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ कोर्ट में पहुंचा कोरोना, एक जज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ कोर्ट के एक जज कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग जिले में स्क्रीनिंग तेजी से करवाने में जुट गया है.

Rajasthan COVID-19 case, प्रतापगढ़ न्यूज
कोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:50 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना का संक्रमण अब जेल के बाद कोर्ट परिसर में भी पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग ने 4 जजों के सैंपल लिए थे, जिसमें से एक जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव

वहीं जज के संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग भी सकते में आ गया है. मामला न्यायिक अधिकारी से जुड़े होने के कारण जिले के चिकित्सा अधिकारी भी इस मामले की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से लंबे समय से बचे हुए प्रतापगढ़ जिले में एक साथ कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले दो दिनों में जिला जेल में 107 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अब कोरोना वायरस की दस्तक कोर्ट परिसर में भी हो गई है. रविवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में प्रतापगढ़ में कार्यरत एक न्यायिक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. 2 दिन में लगातार बड़े कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ चुका है.

यह भी पढ़ें. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीनों महिलाएं मिलीं Corona पॉजिटिव

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है. शनिवार को 55 लोगों की सैंपलिंग की गई थी. जिसमें जिला न्यायालय के चार जज भी शामिल थे. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से भेजे गए 4 सैंपल में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें. प्रतापगढ़ः 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' की थीम पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बांटे मास्क

हालांकि, मामला न्यायिक क्षेत्र की से जुड़े होने के कारण पीएमओ और सीएमएचओ दोनों ही दबी जुबान में एक न्यायिक अधिकारी के पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इस मामले की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं.

वहीं प्रतापगढ़ में रविवार को 48 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 122 हो गया है. साथ ही अब तक 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. जिले में 107 एक्टिव केस हैं.

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना का संक्रमण अब जेल के बाद कोर्ट परिसर में भी पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग ने 4 जजों के सैंपल लिए थे, जिसमें से एक जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव

वहीं जज के संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग भी सकते में आ गया है. मामला न्यायिक अधिकारी से जुड़े होने के कारण जिले के चिकित्सा अधिकारी भी इस मामले की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से लंबे समय से बचे हुए प्रतापगढ़ जिले में एक साथ कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले दो दिनों में जिला जेल में 107 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अब कोरोना वायरस की दस्तक कोर्ट परिसर में भी हो गई है. रविवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में प्रतापगढ़ में कार्यरत एक न्यायिक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. 2 दिन में लगातार बड़े कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ चुका है.

यह भी पढ़ें. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीनों महिलाएं मिलीं Corona पॉजिटिव

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है. शनिवार को 55 लोगों की सैंपलिंग की गई थी. जिसमें जिला न्यायालय के चार जज भी शामिल थे. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से भेजे गए 4 सैंपल में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें. प्रतापगढ़ः 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' की थीम पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बांटे मास्क

हालांकि, मामला न्यायिक क्षेत्र की से जुड़े होने के कारण पीएमओ और सीएमएचओ दोनों ही दबी जुबान में एक न्यायिक अधिकारी के पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इस मामले की पुष्टि करने से कतरा रहे हैं.

वहीं प्रतापगढ़ में रविवार को 48 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 122 हो गया है. साथ ही अब तक 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. जिले में 107 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.