प्रतापगढ़. जिले में आपराधिक वारतादों के रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. इसी बीच जिले के सुहागपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात के साजिश का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 20 किलो सोने की लूट की साजिश रचते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, दुष्कर्म, एनडीपीएस और हत्या सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
थानाधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 4 आरोपी जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के हैं. वहीं, 2 आरोपी बांसवाड़ा जिले के सीमलवाड़ा थाना क्षेत्र के हैं. साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई बड़ी लूट, डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रह चुके हैं. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से भाग ने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर के आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपी सुहागपुरा में किस स्थान पर वारदात को अंजाम देने वाले थे, इस संबंध में पूछताछ जारी है. साथ ही 20 किलो सोने का क्या मामला है, पुलिस इसकी जानकारी निकालने में भी जुट गई है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल है, किसके निशानदेही पर लूट की वारदात की जाती है, पुलिस आरोपियों से इन सब को लेकर पूछताछ कर रही है.