प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक जीप पलटने से उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची देवगढ़ थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.
एएसआई असरार शेख ने बताया कि दुर्घटना में घायल घंटाली गांव के लोग थाना क्षेत्र के दिवाक माता में नोतरा समारोह में गए थे. जहां से लौटने के दौरान जीप एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सवारी यात्री महिलाएं और बच्चों समेत 25 लोग घायल हुए. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
पढ़ें- इस पार्क की दीवारें बताएंगी बांसवाड़ा की गौरव गाथा
घटना की सूचना पर अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वह सभी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे. इधर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसआई का कहना है कि देवगढ थाना क्षेत्र के दामनडूंगरी के यहां एक मोड़ पर तेज गति और लापरवाही के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए, इन घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.