ETV Bharat / state

पाली : सुमेरपुर में परिवार पर जानलेवा हमले में महिला की मौत, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:38 PM IST

सुमेरपुर के एक परिवार पर जानलेवा हमले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Sumerpur news, राजस्थान न्यूज
महिला पर जानलेवा हमले में 1 गिरफ्तार

सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर के एक परिवार पर 13 जून को चार लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में घायल महिला ने मंगलवार को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मृतका के पुत्र ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला पर जानलेवा हमले में एक गिरफ्तार

सुमेरपुर थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र नरेश कुमार जोगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि 13 जून की रात को 9 बजे के करीब चार लोग हाथों में लाठियां और पत्थर लेकर उनके डेरे पर पहुंचे. जिसके बाद चारों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, साथ ही आरोपियों ने नरेश कुमार जोगी की मां पेपी देवी के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं, उनकी मां को बचाने आई भाभी, बहन और नरेश जोगी से मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें. पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट में नरेश जोगी ने बताया कि मारपीट में मां की स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए सुमेरपुर राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसकी मां को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर भगवान महावीर हास्पीटल रेफर कर दिया. फिर वहां से उसकी मां को जोधपुर रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें. राजसमंदः अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, 4 लीजधारकों की लीज निलंबित

वहीं, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. सुमेरपुर पुलिस ने मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर धारा 302 में मामला दर्ज कर सुरेश उर्फ टेनीया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर के एक परिवार पर 13 जून को चार लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में घायल महिला ने मंगलवार को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मृतका के पुत्र ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला पर जानलेवा हमले में एक गिरफ्तार

सुमेरपुर थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र नरेश कुमार जोगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि 13 जून की रात को 9 बजे के करीब चार लोग हाथों में लाठियां और पत्थर लेकर उनके डेरे पर पहुंचे. जिसके बाद चारों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, साथ ही आरोपियों ने नरेश कुमार जोगी की मां पेपी देवी के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं, उनकी मां को बचाने आई भाभी, बहन और नरेश जोगी से मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें. पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट में नरेश जोगी ने बताया कि मारपीट में मां की स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए सुमेरपुर राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसकी मां को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर भगवान महावीर हास्पीटल रेफर कर दिया. फिर वहां से उसकी मां को जोधपुर रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें. राजसमंदः अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, 4 लीजधारकों की लीज निलंबित

वहीं, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. सुमेरपुर पुलिस ने मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर धारा 302 में मामला दर्ज कर सुरेश उर्फ टेनीया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.