मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के राजकीय अस्पताल में अब तक महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस कारण मारवाड़ जंक्शन और उसके आस-पास की महिलाओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. राजकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन अब तक महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है.
पढ़ें: गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव
मारवाड़ जंक्शन और उसके आस-पास की महिलाओं को उपचार के लिए पाली जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. सूत्रों के मुताबिक मारवाड़ जंक्शन के राजकीय अस्पताल की ओडीपी में हर दिन करीब 400 मरीज आते हैं. इनमें करीब 100 महिलाओं के प्रसव कराए जाते हैं. वहीं, महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
पढ़ें: UNLOCK-6: 16 नवंबर तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, शादी में शामिल हो सकेंगे 100 लोग
बता दें कि मारवाड़ जंक्शन का राजकीय अस्पताल काफी वक्त से प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. मारवाड़ जंक्शन के चिकित्सा प्रभारी धीरेंद्र सक्सेना भी मानते हैं कि यहां जल्द से जल्द महिला चिकित्सक की नियुक्ति होनी चाहिए.