पाली. जिले के सोजत रोड थाना इलाके के सहवाग गुंडागिरी गांव में कुआं खोदते वक्त मिट्टी ढहने से तीन मजदूर दब गए. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, सोजत रोड थाना इलाके के सहवाग गुंडागिरी गांव में कुएं की खुदाई हो रही थी. इसी दौरान अचान मिट्टी भरभरा के गिर गई, जिसमें तीन मजदूर दब गए. जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं, मिट्टी में तीन लोगों की दबने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए और मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे की कड़ मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उधर, घटना की सूचना पाकर सोजत रोड थाना प्रभारी सुरेंद्र दुक्तावा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि पानी की कमी के चलते नायक जाति के कुछ लोग नदी क्षेत्र के पास खातेदारी जमीन में कुआं खोद रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी ढह गई और कुआं खोद रहे तीन लोग मिट्टी में दब गए. जिन्हें बाहर निकालते वक्त एक युवक की जेसीबी से गर्दन कट कर अलग हो गई. वहीं, एक की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसे सोजत अस्पताल में भर्ती किया गया है.