पाली. जिले के सेंदड़ा क्षेत्र में रविवार रात को खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले ब्यावर और उसके बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी है कि सेन्दड़ा के सेडोतान डेटाई गांव में किसान टिल सिंह पुत्र गोम सिंह रामगढ़ अपने खेत की रखवाली कर रहा था. इस दौरान रात को 1 बजे खेत में भालू आ गया और उसने किसान पर हमला कर दिया. भालू ने किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले में किसान के सिर की पूरी चमड़ी को भालू ने नोच दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण किसान की मदद के लिए उसके खेत में पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ेंः पाली: हंगामेदार रही नगर परिषद बोर्ड की पहली आम बैठक
क्षेत्र में भालू के हमले की इस सप्ताह में यह दूसरी घटना है. क्षेत्र में भालू के आतंक को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी भी क्षेत्र में पहुंच गए हैं. अब भालू को पकड़कर टॉडगढ़ रावली क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. साथ ही वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाने की तैयारी की जा रही है.