ETV Bharat / state

पालीः मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ, 211 प्रतिभाओं का सम्मान - मारवाड़ जंक्शन में समारोह

पाली के मारवाड़ उपखण्ड मुख्यालय पर मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान 211 प्रतिभावान छात्र-छात्रओं को समानित किया गया. वहीं इस समारोह में समाज मे फैली कुरीतियों की मिटाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का समाज बन्धुओं से आह्वाहन किया गया.

rajasthan news, मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह, प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, पाली में मेघवाल समाज कार्यक्रम,  मारवाड़ जंक्शन में समारोह, pali news
प्रतिभा का हुआ समान
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 5:33 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से विशाल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मेघवाल समाज की 211 अलौकिक प्रतिभा छात्र-छात्रओं को मोमेंटो ओर प्रशस्ति पत्र भेट कर समानित किया गया. वहीं समाज बन्धुओं द्वारा संस्थान की ओर से इस सुंदर आयोजन के लिए पूरी संस्थान सदस्यों का विशेष स्वागत कर बहुमान किया गया.

मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ

यह समारोह समाज सन्त प्रताप राम गोयल ओमजी महाराज, सन्त शिरोमणि बालपस्वी पानी बाई और समाज विशेष अतिथियों के सानिध्य में आयोजित किया गया. साथ ही इस समारोह में आयोजक कमिटी मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान मारवाड़ जंक्शन के द्वारा समाज की विशिष्ट विभूतियां और भामाशाहों का बहुमान किया गया.

पढ़ेंः शुक्रवार को नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का होगा ऐलान, भाजपा मुख्यालय में जुटेगी समर्थकों की भीड़

इस समारोह में समाज मे फैली कुरीतियों की मिटाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का समाज बन्धुओं से आह्वाहन किया गया. आयोजक कमिटी का ओर से क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ ओर परीक्षाओं में उच्व अंक लाने वाले समाज छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल प्रदान किए गए. इस विशाल समारोह में समूचे जिले भर से मेघवाल समाज बन्धुओं ने हिस्सा लिया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से विशाल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मेघवाल समाज की 211 अलौकिक प्रतिभा छात्र-छात्रओं को मोमेंटो ओर प्रशस्ति पत्र भेट कर समानित किया गया. वहीं समाज बन्धुओं द्वारा संस्थान की ओर से इस सुंदर आयोजन के लिए पूरी संस्थान सदस्यों का विशेष स्वागत कर बहुमान किया गया.

मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ

यह समारोह समाज सन्त प्रताप राम गोयल ओमजी महाराज, सन्त शिरोमणि बालपस्वी पानी बाई और समाज विशेष अतिथियों के सानिध्य में आयोजित किया गया. साथ ही इस समारोह में आयोजक कमिटी मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान मारवाड़ जंक्शन के द्वारा समाज की विशिष्ट विभूतियां और भामाशाहों का बहुमान किया गया.

पढ़ेंः शुक्रवार को नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का होगा ऐलान, भाजपा मुख्यालय में जुटेगी समर्थकों की भीड़

इस समारोह में समाज मे फैली कुरीतियों की मिटाने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का समाज बन्धुओं से आह्वाहन किया गया. आयोजक कमिटी का ओर से क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ ओर परीक्षाओं में उच्व अंक लाने वाले समाज छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल प्रदान किए गए. इस विशाल समारोह में समूचे जिले भर से मेघवाल समाज बन्धुओं ने हिस्सा लिया.

Intro:Body: मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी


श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान सप्तम प्रतिभा समारोह आयोजित।

211 समाज अलौकिक प्रतिभा का हुआ समान।

मारवाड़ जंक्शन

जिले के मारवाड़ उपखण्ड मुख्यालय मेघवाल समाज का प्रतिभा समारोह आयोजित हुआ,आज मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान के द्वारा यह विशाल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में मेघवाल समाज की 211 ,अलौकिक प्रतिभा छात्र छात्रओं को मोमेंटो ओर विशेस प्रशस्ति पत्र भेट कर समानित किया गया ,
यह समारोह समाज सन्त प्रताप राम गोयल ओमजी महाराज,सन्त शिरोमणि बालपस्वी पानी बाई ओर समाज विशेस अतिथियों के सानिध्यता में आयोजित किया गया, इस समारोह में आयोजक कमिटी मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान मारवाड़ जंक्शन ,द्वारा समाज की विशिष्ट विभूतिया ओर भामाशाहो का बहुमान किया गया,
इस समारोह में समाज मे फैली कुरीतियों की मिटाने ओर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का समाजबन्दूओ से आह्वाहन किया गया आयोजक कमिटी द्वारा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ ओर परीक्षाओ में उच्व अंक लाने वाले समाज छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल प्रदान किये आज इस विशाल समारोह में समूचे पाली जिले भर से मेघवाल समाजबन्दूओ ने हिस्सा लिया ।
आज इस समारोह में हजारों की तादाद में स्माजबन्दू पहुचे,ओर समाज की विशेस प्रतिभा का समान किया।
समाज बन्दुओ द्वारा मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान द्वारा इस सुंदर आयोजन के लिए पूरी संस्थान सदस्यों का विशेष स्वागत कर बहुमान किया।


वाइट रमेश भाटी समाज सेवी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.