पाली. सदर थाना क्षेत्र के गुड़ा नारकान गांव के करीब सोमवार दोपहर को पुलिस और डोडा पोस्त तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई. डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए उन पर फायरिंग भी कर दी. पुलिस की मदद करने आए कई ग्रामीणों पर भी तस्करों ने फायर किया और ग्रामीणों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सोमेसर पुलिस चौकी ने नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक गाड़ी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. गाड़ी तेज गति से पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर आगे निकल गई. पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो गुड़ा नारकान के करीब पहुंच गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद जब पुलिस की मदद करने के लिए कुछ ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी फायर किए और उनके वाहनों को टक्कर मारकर आगे निकल गए.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: बस संचालकों के विवाद को लेकर पुलिस सतर्क
करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया. जिसके बाद बदमाश गाड़ी और उसमें भरा डोडा पोस्त मौके पर ही छोड़ कर भाग निकले. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में भी अलर्ट करवा दिया. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त की बोरियां बरामद की है.