ETV Bharat / state

धूमधाम से पाली में मनाई जा रही शीतला सप्तमी, शाम को गैर नृत्य और मेले का आयोजन

जिला मुख्यालय सहित पाली के सभी हिस्सों में बुधवार को शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिलाओं ने सुबह जल्दी शीतला माता मंदिर में पहुंचकर माता की प्रतिमा को बासोड़ा का भोग लगाया.

पाली में शीतला सप्तमी की धूमधाम
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 12:45 PM IST

पाली. जिला मुख्यालय सहित पाली के सभी हिस्सों में बुधवार को शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं.महिलाओं ने सुबह जल्दी शीतला माता मंदिर में पहुंचकर माता की प्रतिमा को बासोड़ा का भोग लगाया. सुबह जल्दी शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा.

शीतल सप्तमी के मौके पर पाली जिले मुख्यालय पर आदर नगर स्थित शीतल माता मन्दिर में मेले का आयोजन होंगे,जिसके तहत विभिन्न समाज और गांवों की ओर से पारम्परिक कपड़े पहनकर गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा.

पाली में शीतला सप्तमी की धूमधाम

इस मेले को लेकर पूरा जिला प्रशासन औरनगर परिषद की ओर से तैयारिया की जा रही हैं.शाम 5 बजे से शहर के मुख्य चौराहे सूरज पोल से ढोल ओर चंग की थाप औरडीजे पर राजस्थानी धुनों पर पैरों में घुंघरू औरहाथ में लकड़िया लेकर गैरिएशीतला माता मंदिर की ओर थिरकते हुए बढ़ेंगे. यह 1.5 किमी का रास्ता होगाजहां से यह गैर गुजरेगी.

पाली. जिला मुख्यालय सहित पाली के सभी हिस्सों में बुधवार को शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं.महिलाओं ने सुबह जल्दी शीतला माता मंदिर में पहुंचकर माता की प्रतिमा को बासोड़ा का भोग लगाया. सुबह जल्दी शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा.

शीतल सप्तमी के मौके पर पाली जिले मुख्यालय पर आदर नगर स्थित शीतल माता मन्दिर में मेले का आयोजन होंगे,जिसके तहत विभिन्न समाज और गांवों की ओर से पारम्परिक कपड़े पहनकर गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा.

पाली में शीतला सप्तमी की धूमधाम

इस मेले को लेकर पूरा जिला प्रशासन औरनगर परिषद की ओर से तैयारिया की जा रही हैं.शाम 5 बजे से शहर के मुख्य चौराहे सूरज पोल से ढोल ओर चंग की थाप औरडीजे पर राजस्थानी धुनों पर पैरों में घुंघरू औरहाथ में लकड़िया लेकर गैरिएशीतला माता मंदिर की ओर थिरकते हुए बढ़ेंगे. यह 1.5 किमी का रास्ता होगाजहां से यह गैर गुजरेगी.

Intro:पाली. जिला मुख्यालय सहित पाली के सभी हिस्सों में बुधवार को शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। महिलाओं ने सुबह जल्दी शीतला माता मंदिर में पहुंचकर माता की प्रतिमा को बासोड़ा का भोग लगाया। सुबह जल्दी शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। शीतल सप्तमी के मौके पर पाली जिले मुख्यालय पर आदर नगर स्थित शीतल माता मन्दिर में मेले का आयोजन होंगे। जिसके तहत विभिन्न समाज और गांवों की ओर से पारम्परिक कपड़े पहनकर गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा।


Body:इस मेले को लेकर पूरा जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से तैयारिया की जा रही हैं। शाम 5 बजे से शहर के मुख्य चुरहे सूरज पोल से ढोल ओर चंग की थाप व डीजे पर राजस्थानी धुनों पर पैरों में घुंघरू व हाथ मे लकड़िया लेकर गैरिये शीतला माता मंदिर की ओर थिरकते हुए बढ़ेंगे। यह 1.5 किमी का रास्ता होंगे। जहा से यह गैर गुजरेगी ओर पूरा शहर ऐसे निहारेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.