ETV Bharat / state

गजब: रेलमंत्री के पैतृक गांव जीवनद कला का ये 'रेल स्कूल' बना आकर्षण का केंद्र...जानें क्या है खास - Jevanad Kala government school train looks

पाली के जीवनदकला गांव अब यहां के राजकीय विद्यालय (Jevanad Kala government school pali) के कारण जाना जा रहा है. विद्यालय का रेल का स्वरूप (Jevanad Kala government school train looks) अपने आप में आकर्षण का केंद्र बन गया है. दूरदराज से लोग इस रेल रूपी स्कूल को देखने के लिए आते हैं. बच्चों को भी 'रेल का सफर' करते हुए पढ़ाई करने का आनंद मिलता है जिससे वे स्कूल आने के लिए वे काफी उत्साहित रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर

Jevanad Kala government school pali
रेल वाला स्कूल
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 11:28 PM IST

पाली. जिले का जीवनद कला गांव (Jevanad Kala government school pali) में शिक्षा के स्तर में सुधार और बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है. स्कूल प्रशासन के इस प्रयोग के कारण गांव का यह स्कूल दूर-दूर तक चर्चा का विषय बन गया है. स्कूल के इस प्रयोग से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सफर आसान होने के साथ उत्साहपूर्ण हो गया है. स्कूल में पढ़ते समय बच्चों को भी लगता है जैसे वे रेल में सफर कर रहे हैं.

जी हां, जिले के जीवनद कला गांव के राजकीय विद्यालय का कायाकल्प हो गया है. खास बात ये है कि स्कूल के भवन को एक रेलगाड़ी का स्वरूप (Jevanad Kala government school train looks) दिया गया है. कक्षाएं भी ऐसी रंगाई-पुताई गई हैं कि मानो बच्चे रेल के डिब्बों में सफर करते हुए पढ़ाई कर रहे हों. कक्षाएं भी ऐसी है कि मानो रेल के कोच हों. स्कूल इस लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पैतृक गांव में स्थापित है.

रेल लुक वाला स्कूल

पढ़ें. स्पेशल मेडिकल ट्रेन का संचालन, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अनूठी पहल

दूर दराज से देखने आ रहे लोगः जीवनदकला में राजकीय विद्यालय को रेल का रूप देने से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूझान बढ़ा है. विद्यालय भवन का रंग-रोगन कर उसे रेलगाड़ी जैसा रूप देकर उसे दर्शनीय और मनमोहक बना दिया गया है. ऐसे में स्कूल को देखने के लिए आसपास के गांवों के साथ ही दूरदराज से भी लोग देखने आ रहे हैं.

हाल ही में किया था रेलमंत्री ने दौराः जीवनद कला रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का पैतृक गांव है और हाल ही रेल मंत्री ने पाली का दौरा भी किया था. इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों पर भी चर्चा की थी. ऐसे में इस स्कूल का कायाकल्प होना अच्छी खबर है.

पढ़ें. शिक्षक दिवस विशेष: दोस्तों की अनूठी पहल, 'अपनी पाठशाला' से नौनिहालों का भविष्य कर रहे उज्जवल

स्कूल बना गांव की पहचानः यूं तो सभी गांवों में स्कूल रहते हैं. लेकिन पाली के जीवनदकला गांव का स्कूल अब उसकी पहचान बन गया है. लोग अब इस गांव को रेल वाले स्कूल के गांव के नाम से भी जानने लगे हैं. गांंव के लोग भी स्कूल को देखकर उत्साहित होते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसा लगता है कि मानो ट्रेन में सफर, करते हुए पढ़ रहे हों.

Jevanad Kala government school train looks
कक्षाएं हैं या कोच

स्कूल प्रशासन और भामाशाहों का सहयोगः इस स्कूल को निखारने और उसे रेलगाड़ी का स्वरूप देने के लिए जीवनद कला गांव के विद्यालय का विभागीय बजट लगने के साथ ही कई भमाशाहों ने भी सहयोग दिया है. सभी के सहयोग से इस विद्यालय को ट्रेन का रूप दिया जा सका है. इस विद्यालय में लगभग 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं.

पाली. जिले का जीवनद कला गांव (Jevanad Kala government school pali) में शिक्षा के स्तर में सुधार और बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है. स्कूल प्रशासन के इस प्रयोग के कारण गांव का यह स्कूल दूर-दूर तक चर्चा का विषय बन गया है. स्कूल के इस प्रयोग से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सफर आसान होने के साथ उत्साहपूर्ण हो गया है. स्कूल में पढ़ते समय बच्चों को भी लगता है जैसे वे रेल में सफर कर रहे हैं.

जी हां, जिले के जीवनद कला गांव के राजकीय विद्यालय का कायाकल्प हो गया है. खास बात ये है कि स्कूल के भवन को एक रेलगाड़ी का स्वरूप (Jevanad Kala government school train looks) दिया गया है. कक्षाएं भी ऐसी रंगाई-पुताई गई हैं कि मानो बच्चे रेल के डिब्बों में सफर करते हुए पढ़ाई कर रहे हों. कक्षाएं भी ऐसी है कि मानो रेल के कोच हों. स्कूल इस लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पैतृक गांव में स्थापित है.

रेल लुक वाला स्कूल

पढ़ें. स्पेशल मेडिकल ट्रेन का संचालन, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अनूठी पहल

दूर दराज से देखने आ रहे लोगः जीवनदकला में राजकीय विद्यालय को रेल का रूप देने से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूझान बढ़ा है. विद्यालय भवन का रंग-रोगन कर उसे रेलगाड़ी जैसा रूप देकर उसे दर्शनीय और मनमोहक बना दिया गया है. ऐसे में स्कूल को देखने के लिए आसपास के गांवों के साथ ही दूरदराज से भी लोग देखने आ रहे हैं.

हाल ही में किया था रेलमंत्री ने दौराः जीवनद कला रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का पैतृक गांव है और हाल ही रेल मंत्री ने पाली का दौरा भी किया था. इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों पर भी चर्चा की थी. ऐसे में इस स्कूल का कायाकल्प होना अच्छी खबर है.

पढ़ें. शिक्षक दिवस विशेष: दोस्तों की अनूठी पहल, 'अपनी पाठशाला' से नौनिहालों का भविष्य कर रहे उज्जवल

स्कूल बना गांव की पहचानः यूं तो सभी गांवों में स्कूल रहते हैं. लेकिन पाली के जीवनदकला गांव का स्कूल अब उसकी पहचान बन गया है. लोग अब इस गांव को रेल वाले स्कूल के गांव के नाम से भी जानने लगे हैं. गांंव के लोग भी स्कूल को देखकर उत्साहित होते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसा लगता है कि मानो ट्रेन में सफर, करते हुए पढ़ रहे हों.

Jevanad Kala government school train looks
कक्षाएं हैं या कोच

स्कूल प्रशासन और भामाशाहों का सहयोगः इस स्कूल को निखारने और उसे रेलगाड़ी का स्वरूप देने के लिए जीवनद कला गांव के विद्यालय का विभागीय बजट लगने के साथ ही कई भमाशाहों ने भी सहयोग दिया है. सभी के सहयोग से इस विद्यालय को ट्रेन का रूप दिया जा सका है. इस विद्यालय में लगभग 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.