जैतारण (पाली). जिले में रास थाना क्षेत्र के ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग स्थित धुलेट सरहद में शनिवार सुबह एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही रास थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को रास के राजकीय चिकित्सालय में भेजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृतक भीलवाड़ा के बीगोद थाना क्षेत्र के सुरास का रहने वाला था, जो परिवार सहित रास में किराए के मकान पर रह रहा था. मृतक रास स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था. हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह भूपेंद्र सिंह 42 वर्ष बाइक पर सवार होकर ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग से जा रहा था. इस दौरान धुलेट सरहद पर एक ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. इस दौरान युवक ट्रेलर के दोनों टायरों के बीच फंस गया.
पढ़ेंः प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
ट्रेलर युवक को करीब दो सौ मीटर तक घसीटने हुए आगे लेकर चला गया. जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.